हल्द्वानी: सोमवार को गोरापड़ाव के पंचमुखी मंदिर के पास सिंचाई विभाग के नहर में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने बच्चे के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि 11 वर्षीय दीपक सिंचाई विभाग के नहर के किनारे खेल रहा था. इस दौरान खेलते-खेलते दीपक नहर में जा गिरा. नहर में पानी का बहाव काफी तेज था. जिसके चलते दीपक बहने लगा, जिसपर उसके परिवार वालों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन दीपक तेज बहाव में बहता चला गया.
पढ़ें: पक्ष और विपक्ष के बीच झूल रहा 'गैरसैंण', कब साकार होगा 'सपना' कोई नहीं जानता
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीण मासूम की तलाश में जुटी गई. वहीं, दीपक घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर बेरीपड़ाव में मिला. जिसपर पुलिस मासूम को अस्पताल ले गई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.