ETV Bharat / city

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 11AM

महिला दिवस पर 24 नारियों को मिलेगा नारी शक्ति पुरस्कार. एग्जिट पोल से सीएम धामी खुश. यूकेडी ने जनसंख्या के आधार पर परिसीमन का किया विरोध. पोस्टल बैलट मामले पर कोर्ट जा सकती है कांग्रेस. महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल. पढ़िए सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में.

Uttarakhand Top 10 News
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 10:59 AM IST

1. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : राष्ट्रपति 29 उत्कृष्ट महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान करेंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) 29 महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान करेंगे. दरअसल साल 2020 का पुरस्कार समारोह कोविड-19 महामारी के कारण आयोजित नहीं किया गया था. इसलिए इस साल 2020 और 2021 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को एकसाथ सम्मानित किया जाएगा.

2. Women’s Day Special: महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम अधिक, इस वुमन डे पर लें ये संकल्प

ब्रेस्ट कैंसर सबसे तेजी से बढ़ने वाले कैंसर में से एक है. खास बात यह है कि महिलाओं में इस कैंसर का जोखिम भी कई वजहों से अधिक पाया गया है. लेकिन लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. डॉक्टर मनीषा पटनायक ने महिलाओं को शुरुआती लक्षण दिखने पर विशेषज्ञों की राय लेने की सलाह दी है, जिससे समय रहते इस बीमारी का इलाज हो सके.

3. Exit Poll पर बोले सीएम धामी, प्रचंड बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकार

उत्तराखंड में लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एग्जिट पोल पर कहा कि मुझे लगता है कि असल नतीजे जब आएंगे. उसमें भाजपा की कहीं ज्यादा सीटें आने वाली हैं और प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनेगी.

4. परिसीमन के मुद्दे को लेकर यूकेडी मुखर, कहा- भौगोलिक आधार पर बनें सीट

उत्तराखंड क्रांति दल एक बार फिर परिसीमन को लेकर मुखर हो गई है. दल के पूर्व अध्यक्ष और संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार का कहना है कि उत्तराखंड में होने वाला परिसीमन जनसंख्या के आधार पर ना होकर भौगोलिक आधार पर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर उत्तराखंड में जनसंख्या के आधार पर परिसीमन होगा तो निश्चित रूप से पहाड़ से विधानसभा की 6 से 8 सीटें कम हो जाएंगी.

5. Election 2022: पोस्टल बैलट मामले पर कोर्ट जा सकती है कांग्रेस, गड़बड़ी का लगाया है आरोप

इस बार कांग्रेस ने पोस्टल बैलट सूची पर ही सवालिया निशान लगा दिए हैं. खास बात यह है कि अब प्रदेश कांग्रेस ने फैसला किया है कि यदि आयोग की तरफ से पोस्टल बैलट में हुई गड़बड़ी पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह कोर्ट की भी शरण लेंगे.

6. कनाडा का वीजा दिलाने के नाम पर रामनगर के युवक से ठगे ₹ 53 लाख, आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

रामनगर पुलिस ने वीजा के नाम पर 53 लाख रुपए ठगने वाले नटवरलाल को गिरफ्तार किया है. इस ठग ने पीड़ित को कनाडा का वीजा दिलाने का झांसा दिया था. पीड़ित को कनाडा तो नहीं भिजवाया, लेकिन उसके 53 लाख रुपए उड़ा लिए.

7. देहरादून में 22 मार्च को होगा ऐतिहासिक श्री झण्डे जी मेले का आयोजन, तैयारियां पूरी

इस बार ऐतिहासिक श्री झण्डे जी मेले का आयोजन 22 मार्च को होगा. कोविड महामारी नियंत्रित होने के बाद इस बार विदेशी श्रद्धालुओं के देहरादून आने की उम्मीद है. इसके साथ ही मेला क्षेत्र में इस बार दुकानें भी सजेंगी.

8. उत्तराखंड का मौसम: मैदानी इलाकों में कम होने लगी ठंड, गर्मी ने दी दस्तक

उत्तराखंड में आज मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. इससे लोगों को आज राहत मिल सकती है. वहीं अब प्रदेश में ठंड का प्रकोप भी कम होने लगा है.

9. आज ही करा लें अपनी गाड़ी की टंकी फुल, महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल

उत्तराखंड समेत देश के पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से लोगों की जेब पर असर पड़ सकता है. आज की बात करें तो उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली बढ़त देखने को मिली है.

10. मोतीचूर रेलवे फाटक अचानक किया गया बंद, हरिपुर के लोगों को लगाना पड़ रहा 5 किमी का चक्कर

ऋषिकेश में हरिपुर कला के लोग रेलवे के एक फैसले से बहुत परेशान हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि रेलवे ने मोतीचूर के फाटक को बंद कर दिया है. इससे उन्हें आवागमन में परेशानी हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे फाटक बंद होने से उन्हें 5 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है.

1. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : राष्ट्रपति 29 उत्कृष्ट महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान करेंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) 29 महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान करेंगे. दरअसल साल 2020 का पुरस्कार समारोह कोविड-19 महामारी के कारण आयोजित नहीं किया गया था. इसलिए इस साल 2020 और 2021 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को एकसाथ सम्मानित किया जाएगा.

2. Women’s Day Special: महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम अधिक, इस वुमन डे पर लें ये संकल्प

ब्रेस्ट कैंसर सबसे तेजी से बढ़ने वाले कैंसर में से एक है. खास बात यह है कि महिलाओं में इस कैंसर का जोखिम भी कई वजहों से अधिक पाया गया है. लेकिन लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. डॉक्टर मनीषा पटनायक ने महिलाओं को शुरुआती लक्षण दिखने पर विशेषज्ञों की राय लेने की सलाह दी है, जिससे समय रहते इस बीमारी का इलाज हो सके.

3. Exit Poll पर बोले सीएम धामी, प्रचंड बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकार

उत्तराखंड में लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एग्जिट पोल पर कहा कि मुझे लगता है कि असल नतीजे जब आएंगे. उसमें भाजपा की कहीं ज्यादा सीटें आने वाली हैं और प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनेगी.

4. परिसीमन के मुद्दे को लेकर यूकेडी मुखर, कहा- भौगोलिक आधार पर बनें सीट

उत्तराखंड क्रांति दल एक बार फिर परिसीमन को लेकर मुखर हो गई है. दल के पूर्व अध्यक्ष और संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार का कहना है कि उत्तराखंड में होने वाला परिसीमन जनसंख्या के आधार पर ना होकर भौगोलिक आधार पर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर उत्तराखंड में जनसंख्या के आधार पर परिसीमन होगा तो निश्चित रूप से पहाड़ से विधानसभा की 6 से 8 सीटें कम हो जाएंगी.

5. Election 2022: पोस्टल बैलट मामले पर कोर्ट जा सकती है कांग्रेस, गड़बड़ी का लगाया है आरोप

इस बार कांग्रेस ने पोस्टल बैलट सूची पर ही सवालिया निशान लगा दिए हैं. खास बात यह है कि अब प्रदेश कांग्रेस ने फैसला किया है कि यदि आयोग की तरफ से पोस्टल बैलट में हुई गड़बड़ी पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह कोर्ट की भी शरण लेंगे.

6. कनाडा का वीजा दिलाने के नाम पर रामनगर के युवक से ठगे ₹ 53 लाख, आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

रामनगर पुलिस ने वीजा के नाम पर 53 लाख रुपए ठगने वाले नटवरलाल को गिरफ्तार किया है. इस ठग ने पीड़ित को कनाडा का वीजा दिलाने का झांसा दिया था. पीड़ित को कनाडा तो नहीं भिजवाया, लेकिन उसके 53 लाख रुपए उड़ा लिए.

7. देहरादून में 22 मार्च को होगा ऐतिहासिक श्री झण्डे जी मेले का आयोजन, तैयारियां पूरी

इस बार ऐतिहासिक श्री झण्डे जी मेले का आयोजन 22 मार्च को होगा. कोविड महामारी नियंत्रित होने के बाद इस बार विदेशी श्रद्धालुओं के देहरादून आने की उम्मीद है. इसके साथ ही मेला क्षेत्र में इस बार दुकानें भी सजेंगी.

8. उत्तराखंड का मौसम: मैदानी इलाकों में कम होने लगी ठंड, गर्मी ने दी दस्तक

उत्तराखंड में आज मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. इससे लोगों को आज राहत मिल सकती है. वहीं अब प्रदेश में ठंड का प्रकोप भी कम होने लगा है.

9. आज ही करा लें अपनी गाड़ी की टंकी फुल, महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल

उत्तराखंड समेत देश के पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से लोगों की जेब पर असर पड़ सकता है. आज की बात करें तो उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली बढ़त देखने को मिली है.

10. मोतीचूर रेलवे फाटक अचानक किया गया बंद, हरिपुर के लोगों को लगाना पड़ रहा 5 किमी का चक्कर

ऋषिकेश में हरिपुर कला के लोग रेलवे के एक फैसले से बहुत परेशान हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि रेलवे ने मोतीचूर के फाटक को बंद कर दिया है. इससे उन्हें आवागमन में परेशानी हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे फाटक बंद होने से उन्हें 5 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.