देहरादून: हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर बीजेपी खुश नजर आ रही है. इसी क्रम में उत्तराखंड भाजपा नेता भी दोनों राज्यों में सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं. उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि महाराष्ट्र में उम्मीद से अच्छे परिणाम आए हैं. साथ ही कहा कि दोनों राज्यों में बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
बता दें कि भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर भी हरियाणा और महाराष्ट्र में दो तिहाई बहुमत लाने की बात कह रही थी. लेकिन भाजपा दोनों ही राज्यों में इससे काफी पीछे दिखाई दी. मौजूदा स्थिति में ही भाजपा नेता सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं.
पढ़ें: पंचायत चुनाव: सबसे कम उम्र की जिला पंचायत सदस्य बनीं शालिनी, Etv Bharat से बताई प्राथमिकता
उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने दोनों ही राज्यों में सरकार बनाने का दावा किया है. कौशिक ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम भाजपा के लिए संतोषजनक है. हरियाणा में कुछ हद तक चूक हुई है. बावजूद भाजपा दोनों ही राज्यों में बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.