देहरादून: नगर में जहरीली शराब से मौत के मामले पर प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. इसी क्रम में देहरादून शहर की सभी देसी शराब की दुकानों को बंद कराने के आदेश दिए गए हैं. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने शहर के तमाम देसी शराब की दुकानों को बंद करवा दिया है.
बता दें कि देहरादून के नेशविला रोड क्षेत्र में शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से करीब 6 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की. जिसके बाद देसी शराब की दुकानों को बंद करवाने के आदेश दिए गए.
पढ़ें: उत्तराखंड की सबसे लंबी FIR: सॉफ्टवेयर फेल, 5 दिन से हो रही दर्ज, अभी लगेगा और वक्त
राजधानी देहरादून के नेशविला रोड पर जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई थी. जिस कारण शहर के सभी देसी शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश जारी किए गए. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई कर सभी देसी शराब की दुकानों को बंद कर दिया है.