ETV Bharat / city

अरुण जेटली के निधन पर सीएम त्रिवेंद्र ने जताया दुख, पार्टी और संगठन के लिए बताया बड़ी क्षति - CM Trivendra Singh Rawat

दिल्ली पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जेटली के निधन पर भावुक होते हुए कहा कि वे उन्होंने दीर्घकाल तक पार्टी और संगठन को खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि आज पार्टी जहां भी पहुंच पाई है उसमें जेटली का बड़ा योगदान है.

अरुण जेटली के निधन पर सीएम त्रिवेंद्र ने जताया दुख
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 9:35 PM IST

Updated : Aug 24, 2019, 10:49 PM IST

दिल्ली/देहरादून: पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता अरुण जेटली का शनिवार दोपहर करीब 12 बजे निधन हो गया. अरुण जेटली बीते कई दिनों से नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. जेटली के निधन के बाद देश की सियासी गलियारों में सन्नाटा छा गया है. हर कोई जेटली के साथ बिताये पलों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी जेटली के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि अरुण जेटली का जाना पार्टी और संगठन के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देश को इकोनॉमी के ऊंचे स्तर पर ले जाने के लिए अभी अरुण जेटली जरूरत थी.

अरुण जेटली के निधन पर सीएम त्रिवेंद्र ने जताया दुख

दिल्ली पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जेटली के निधन पर भावुक होते हुए कहा कि उन्होंने दीर्घकाल तक पार्टी और संगठन को खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि आज पार्टी जहां भी पहुंच पाई है, उसमें जेटली का बड़ा योगदान है. नम आंखों से जेटली को याद करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जेटली एक कुशल अधिवक्ता, मझे हुए राजनेता के साथ-साथ वित्तीय मामलों के बड़े जानकार थे. जिसके कारण उनकी कमी हमेशा ही खलती रहेगी.

पढ़ें-सूरज सक्सेना हत्याकांड: अभी भी खाली पुलिस के हाथ, धरने पर बैठे परिजन

सीएम ने कहा आज जब पीएम मोदी देश की अर्थव्यवस्था को पांच बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है ऐसे में जेटली का जाना बहुत ही दुखद है. उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जेटली की महत्वपूर्ण भूमिका थी. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ये हमारा दुर्भाग्य ही है कि वे यूं ही बीच में हमें छोड़ कर चले गये. उन्होंने कहा कि अरुण जेटली का जाना पार्टी और संगठन के लिए बड़ी क्षति जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता.

दिल्ली/देहरादून: पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता अरुण जेटली का शनिवार दोपहर करीब 12 बजे निधन हो गया. अरुण जेटली बीते कई दिनों से नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. जेटली के निधन के बाद देश की सियासी गलियारों में सन्नाटा छा गया है. हर कोई जेटली के साथ बिताये पलों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी जेटली के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि अरुण जेटली का जाना पार्टी और संगठन के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देश को इकोनॉमी के ऊंचे स्तर पर ले जाने के लिए अभी अरुण जेटली जरूरत थी.

अरुण जेटली के निधन पर सीएम त्रिवेंद्र ने जताया दुख

दिल्ली पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जेटली के निधन पर भावुक होते हुए कहा कि उन्होंने दीर्घकाल तक पार्टी और संगठन को खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि आज पार्टी जहां भी पहुंच पाई है, उसमें जेटली का बड़ा योगदान है. नम आंखों से जेटली को याद करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जेटली एक कुशल अधिवक्ता, मझे हुए राजनेता के साथ-साथ वित्तीय मामलों के बड़े जानकार थे. जिसके कारण उनकी कमी हमेशा ही खलती रहेगी.

पढ़ें-सूरज सक्सेना हत्याकांड: अभी भी खाली पुलिस के हाथ, धरने पर बैठे परिजन

सीएम ने कहा आज जब पीएम मोदी देश की अर्थव्यवस्था को पांच बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है ऐसे में जेटली का जाना बहुत ही दुखद है. उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जेटली की महत्वपूर्ण भूमिका थी. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ये हमारा दुर्भाग्य ही है कि वे यूं ही बीच में हमें छोड़ कर चले गये. उन्होंने कहा कि अरुण जेटली का जाना पार्टी और संगठन के लिए बड़ी क्षति जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता.

Last Updated : Aug 24, 2019, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.