लक्सर: राज्य में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जिसे लेकर प्रदेश के हर क्षेत्रों में संक्रमण से बचाव के कार्य किये जा रहे है. वहीं, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य और कीटनाशक दवाइयों के समिति अध्यक्ष ने क्षेत्र में करोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लक्सर नगर में सैनिटाइजर का छिड़काव किया.
बता दें पूरा देश इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं, दूसरी ओर कुछ समाजसेवी और राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता नगर, देहात में कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के प्रयास में जुटे हुए है.
पढ़ें:CM तीरथ ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण, PPE किट पहनकर जाना मरीजों का हाल
राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा ने बताया आज लक्सर में कीटनाशक समिति के अध्यक्ष जोध सिंह और लक्सर व्यापार मंडल तहसील अध्यक्ष राजपूत अजय वर्मा के साथ मिलकर लक्सर में कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुए सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया. ताकि इस बीमारी के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.