भोपाल। भाजपा युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष और बंगलुरू के भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या सोमवार को भोपाल में हैं, इस दौरान उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर राहुल गांधी का सदस्यता बहाली पर बयान दिया. इसके अलावा आगामी चुनाव को लेकर भाजपा के अभियानों, टिकटों को लेकर भी बात की. तेजस्वी सूर्या ने कहा कि "युवाओं को लुभाने के लिए बीजेपी युवा मोर्चा मैदान में डटा रहेगी, इसके लिए उसका भी चुनावी कैलेंडर बन गया है."
-
LIVE : प्रदेश कार्यालय, भोपाल में @BJYM राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @Tejasvi_Surya की पत्रकार वार्ता।
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) August 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/hiuMrEIGoJ
">LIVE : प्रदेश कार्यालय, भोपाल में @BJYM राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @Tejasvi_Surya की पत्रकार वार्ता।
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) August 7, 2023
https://t.co/hiuMrEIGoJLIVE : प्रदेश कार्यालय, भोपाल में @BJYM राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @Tejasvi_Surya की पत्रकार वार्ता।
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) August 7, 2023
https://t.co/hiuMrEIGoJ
राहुल गांधी की सदस्यता फिर होगी रद्द: राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाली पर सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि " राहुल गांधी के मामले में अभी फाइनल डिसीजन नहीं आया है, अभी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पेंडिंग है. राहुल गांधी ने जिस तरीके से ओबीसी के लोगों का अपमान किया है, सुप्रीम कोर्ट भी यही मानेगा और जब अंतिम फैसला आएगा तो राहुल गांधी की सदस्यता फिर कैंसिल हो जाएगी. राहुल गांधी को टेंपरेरी रिलीफ दिया गया है, मुझे ऐसा लगता है."
युवाओं के साथ खड़ा है युवा मोर्चा: एमपी में भर्ती घोटाले और रोजगार पाने वाले युवाओं के साथ हो रही धोखाधड़ी पर युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या ने माना कि युवाओं के साथ हो रही धोखाधड़ी के खिलाफ वो आवाज उठाते रहे हैं. सूर्या ने कहा कि "युवाओं के जुड़े सभी मामलों को लेकर युवा मोर्चा काम कर रहा है, जहां भाजपा की सरकार है, वहां भी युवा मोर्चा युवाओं से जुड़े हर मुद्दे काम कर रहा है. युवाओं से जुड़ी हर परेशानी को युवा मोर्चा सरकार तक पहुंचाता है.
Read More: |
बीजेपी के लिए उसका कार्यकर्ता ही सुपरस्टार: युवाओं और नेताओं के पुत्रों को टिकट देने के सवाल पर तेजस्वी सूर्या ने कहा कि "जो योग्य होगा उसे टिकट दिया जायेगा, भाजपा में योग्यता में आधार पर ही टिकट दिया जाता है. मप्र विधानसभा में टिकट दिलवाने के लिए पार्टी का क्राइटेरिया है, इसलिए युवाओं को अन्य लीडरशिप के माध्यम से समाजसेवा करने का मौका मिलेगा. मैं एक उदाहरण हूं, एक साधारण घर से आने में खुद मात्र 28 साल की युवावस्था में सांसद बना गया हूं, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के लिए उसका कार्यकर्ता ही सुपरस्टार है."
वहीं कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के सवालों पर तेजस्वी सूर्या ने कहा "महिला अपराधों पर कमी लाने के लिए अपराधियों को फांसी देने के लिए कानून बनाया है, ये गंभीर मामले हैं, इन पर राजनीति नहीं होनी चाहिए."
एमपी चलाएगी अभियान: तेजस्वी सूर्या ने भोपाल दौरे के दौरान आगामी चुनावों को लेकर बताया कि "अगले 13 से 15 अगस्त तक भाजपा घर-घर संपर्क अभियान चलाएगी, साथ ही सभी पंचायत स्तर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा बाइक यात्राएं निकालेगा. इसके अलावा ही 2 अगस्त से 30 अगस्त के बीच मेरा माटी मेरा प्रदेश अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, चुनाव के पहले सितंबर में आकांक्षा संग्रहण अभियान भी चलाया जाएगा.