ETV Bharat / bharat

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 25.50 लाख पार, 'फिट' ड्राइवरों को ही होगी यात्रा की परमिशन

author img

By

Published : Jun 11, 2023, 10:09 PM IST

Updated : Jun 11, 2023, 10:15 PM IST

विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश के साथ विदेशों से श्रद्धालु चारधाम में दर्शन करने पहुंच रहे हैं. अभी तक 25 लाख 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु चारों धाम के दर्शन कर आशीर्वाद ले चुके हैं. इसके अलावा 25,50,852 यात्री गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं.

Uttarakhand Chardham Yatra
विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा

जानकारी देते देहरादून के सीएमओ डॉक्टर संजय जैन.

देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है. इसकी तस्दीक आंकड़े दे रहे हैं. अभी तक 25,50,852 श्रद्धालु चारधाम में शीश नवाकर आशीर्वाद ले चुके हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम चारधाम यात्रा में आने वाले ड्राइवरों का चेकअप कर रहा है. मेडिकली फिट पाए जाने पर ही चारधाम यात्रा में जाने की इजाजत दी जा रही है.

यमुनोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः चारों धामों में सबसे पहले यानी 22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. यमुनोत्री धाम की बात करें तो अभी तक 4,19,474 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. आज यानी 11 जून को 6,741 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम में मत्था टेका.

गंगोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः गंगोत्री धाम के दर्शन करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अभी तक 4,70,939 श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंच चुके हैं. आज यानी 11 जून को 7,837 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए.

केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः केदारनाथ धाम में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. अभी तक 8,72,893 श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. आज यानी 11 जून को केदारनाथ में 17,992 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए.

बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः भू बैकुंठ धाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ में अभी तक 7,35,208 श्रद्धालु बदरी विशाल के दर पर पहुंच चुके हैं. आज यानी 11 जून को 17,111 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम में मत्था टेका.

हेमकुंड साहिब में यात्रियों की संख्याः सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे. अभी तक 25,338 यात्री गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं. आज यानी 11 जून को 3,035 श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किए.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन फिर से बंद, जानिए अब कब कर पाएंगे भक्त दर्शन

मेडिकली फिट होने पर ड्राइवरों को चारधाम यात्रा में जाने की मिलेगी इजाजतः ऋषिकेश से चारधाम यात्रा में जाने वाले 55 साल से ज्यादा आयु के यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग आरटीओ के सहयोग से यात्रा में आने वाले सभी कमर्शियल वाहनों के ड्राइवरों की ऋषिकेश में अनिवार्य स्वास्थ्य जांच कर रहा है. मेडिकल चेकअप में फिट पाए जाने के बाद ही ड्राइवर को चारधाम यात्रा में जाने की परमिशन दी जा रही है.

देहरादून के सीएमओ डॉक्टर संजय जैन के मुताबिक, यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से ऋषिकेश में पर्यटन विभाग की ओर से बनाए गए ट्रांजिट कैंप में 5 बेड का अस्पताल बनाया गया. हंस फाउंडेशन की तरफ से भी स्वास्थ्य विभाग को पूरा सहयोग मिल रहा है. फाउंडेशन और विभाग की ओर से यात्रियों की डेली बेसिस पर स्क्रीनिंग की जा रही है.

जो भी यात्री चेकअप में अनफिट पाया जा रहा है, उन्हें यात्रा को लेकर समझाया जा रहा है. यदि उसके बावजूद यात्री चारधाम यात्रा में जाना चाहता हैं, तब ऐसी स्थिति में उस यात्री की लिखित में डिटेल ली जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की एक टीम आरटीओ में तैनात की गई है. जो भी कमर्शियल वाहन चारधाम यात्रा के लिए आ रहे हैं, उन वाहनों के ड्राइवरों का रेगुलर बेसिस पर चेकअप किया जा रहा है. जो ड्राइवर स्वास्थ्य परीक्षण में फिट पाया जा रहा है, उन्हीं को आगे जाने की इजाजत दी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः खुद मलाई काट उत्तराखंड सरकार को चूना लगा रही हैं एविएशन कंपनियां, 70 करोड़ के नुकसान का अंदेशा

जानकारी देते देहरादून के सीएमओ डॉक्टर संजय जैन.

देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है. इसकी तस्दीक आंकड़े दे रहे हैं. अभी तक 25,50,852 श्रद्धालु चारधाम में शीश नवाकर आशीर्वाद ले चुके हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम चारधाम यात्रा में आने वाले ड्राइवरों का चेकअप कर रहा है. मेडिकली फिट पाए जाने पर ही चारधाम यात्रा में जाने की इजाजत दी जा रही है.

यमुनोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः चारों धामों में सबसे पहले यानी 22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. यमुनोत्री धाम की बात करें तो अभी तक 4,19,474 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. आज यानी 11 जून को 6,741 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम में मत्था टेका.

गंगोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः गंगोत्री धाम के दर्शन करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अभी तक 4,70,939 श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंच चुके हैं. आज यानी 11 जून को 7,837 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए.

केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः केदारनाथ धाम में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. अभी तक 8,72,893 श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. आज यानी 11 जून को केदारनाथ में 17,992 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए.

बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः भू बैकुंठ धाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ में अभी तक 7,35,208 श्रद्धालु बदरी विशाल के दर पर पहुंच चुके हैं. आज यानी 11 जून को 17,111 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम में मत्था टेका.

हेमकुंड साहिब में यात्रियों की संख्याः सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे. अभी तक 25,338 यात्री गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं. आज यानी 11 जून को 3,035 श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किए.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन फिर से बंद, जानिए अब कब कर पाएंगे भक्त दर्शन

मेडिकली फिट होने पर ड्राइवरों को चारधाम यात्रा में जाने की मिलेगी इजाजतः ऋषिकेश से चारधाम यात्रा में जाने वाले 55 साल से ज्यादा आयु के यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग आरटीओ के सहयोग से यात्रा में आने वाले सभी कमर्शियल वाहनों के ड्राइवरों की ऋषिकेश में अनिवार्य स्वास्थ्य जांच कर रहा है. मेडिकल चेकअप में फिट पाए जाने के बाद ही ड्राइवर को चारधाम यात्रा में जाने की परमिशन दी जा रही है.

देहरादून के सीएमओ डॉक्टर संजय जैन के मुताबिक, यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से ऋषिकेश में पर्यटन विभाग की ओर से बनाए गए ट्रांजिट कैंप में 5 बेड का अस्पताल बनाया गया. हंस फाउंडेशन की तरफ से भी स्वास्थ्य विभाग को पूरा सहयोग मिल रहा है. फाउंडेशन और विभाग की ओर से यात्रियों की डेली बेसिस पर स्क्रीनिंग की जा रही है.

जो भी यात्री चेकअप में अनफिट पाया जा रहा है, उन्हें यात्रा को लेकर समझाया जा रहा है. यदि उसके बावजूद यात्री चारधाम यात्रा में जाना चाहता हैं, तब ऐसी स्थिति में उस यात्री की लिखित में डिटेल ली जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की एक टीम आरटीओ में तैनात की गई है. जो भी कमर्शियल वाहन चारधाम यात्रा के लिए आ रहे हैं, उन वाहनों के ड्राइवरों का रेगुलर बेसिस पर चेकअप किया जा रहा है. जो ड्राइवर स्वास्थ्य परीक्षण में फिट पाया जा रहा है, उन्हीं को आगे जाने की इजाजत दी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः खुद मलाई काट उत्तराखंड सरकार को चूना लगा रही हैं एविएशन कंपनियां, 70 करोड़ के नुकसान का अंदेशा

Last Updated : Jun 11, 2023, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.