बेंगलुरू : मंगलूरु में एक युवक के साथ सिर्फ इसलिए मारपीट की गई क्योंकि वह अलग धर्म की युवती के साथ सफर कर रहे थे. युवक और युवती मंगलुरू से बेंगलुरू जाने वाली एक निजी बस में सफर कर रहे थे, जिसके बाद उसे बस से उतारा गया उसके साथ मारपीट की गई.
घटना में युवक घायल हो गया जिसके बाद उसे मंगलुरू के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वहीं आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है.
शहर के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने बताया कि लोगों के एक समूह ने एक निजी बस को रोका और 23 वर्षीय युवक पर एक अलग जाति की महिला के साथ यात्रा करने को लेकर हमला कर दिया.
पढ़ें :- नांदेड़ हिंसा : मारपीट के आरोप में 18 गिरफ्तार, 400 पर मामला दर्ज
उन्होंने कहा कि युवक और युवती एक-दूसरे को पहले से जानते थे और बेंगलुरू में नौकरी की तलाश कर रहे थे.
फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.