नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से बागी रुख अपनाने वाली विधायक अलका लांबा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास 10 जनपथ पर मिलीं. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं.
बता दें, अलका काफी लंबे समय से आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल से खफा चल रही हैं. यहां तक कि उन्होंने सीएम केजरीवाल को चांदनी चौक से चुनाव लड़ने की खुली चुनौती दे डाली है. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात भी बाते दिनों कही थी.
पढ़ें: AAP से इस्तीफा देंगी अलका लांबा, निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान
पढ़ें: चांदनी चौक से चुनाव लड़ने की हिम्मत दिखाएं केजरीवाल: अलका लांबा
अलका लांबा पहले भी 20 सालों तक कांग्रेस की सदस्य रह चुकी हैं. साल 2014 में उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. वे फिलहाल चांदनी चौक से विधायक हैं.