अखिलेश को योगी विधानसभा में सिखा देंगे सुशासन का पाठ: बीजेपी प्रवक्ता - harishchandra srivastava
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ: अखिलेश यादव द्वारा आजमगढ़ लोकसभा सीट छोड़कर करहल विधानसभा सीट से विधानसभा में रहने के फैसले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता हरीश चंद श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से कहा कि अखिलेश यादव को करहल या आजमगढ़ में से एक सीट को चुनना था. उन्होंने आजमगढ़ को छोड़कर करहल को चुन लिया. वे वैसे भी लोकसभा में सक्रिय नहीं थे. नाममात्र को उनकी उपस्थिति लोकसभा में होती थी. अब विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के सामने होंगे. योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रशासन के मंत्र पर चलती है. यह सुशासन विधानसभा के भीतर भी दिखाई देता है. निश्चित तौर पर योगी आदित्यनाथ अखिलेश यादव को भी सुशासन का ज्ञान जरूर पढ़ा देंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST