ETV Bharat / state

मिल्कीपुर उपचुनाव; सपा के आरोपों का बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- परिणाम के बाद EVM पर फोड़ेंगे ठीकरा - MILKIPUR UPCHUNAV 2025

अयोध्या लोकसभा सीट पर अवधेश प्रसाद की जीत के बाद खाली हुई थी सीट.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2025, 11:01 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की साख दांव पर लगी है. चुनाव घोषित होने से लेकर प्रचार तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौ बार मिल्कीपुर का दौरा किया था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री इस सीट को लेकर कितना गंभीर रहे हैं. अखिलेश यादव के आरोपों के बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया है.

भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का बयान (Video credit: ETV Bharat)


उपचुनाव के दौरान इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से चंद्रभान पासवान और समाजवादी पार्टी की ओर से अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद चुनाव मैदान में हैं. मिल्कीपुर की सीट 2024 में अयोध्या लोकसभा सीट पर अवधेश प्रसाद की जीत हो जाने पर खाली हुई थी. इसके बाद से भारतीय जनता पार्टी पर यह जबरदस्त दबाव है कि वह मिल्कीपुर उपचुनाव जीतकर अयोध्या में हुई हार का बदला ले. दूसरी ओर समाजवादी पार्टी पर यह दबाव है कि मिल्कीपुर में जीत हासिल करके वह यह साबित कर दे कि अयोध्या में हुई उसकी जीत कोई तुक्का नहीं थी. फिलहाल समाजवादी पार्टी बुधवार को दिन भर इस क्षेत्र में चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर धांधली का आरोप लगाती रही.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पुलिस और प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने इसका जवाब दिया है कि जनता ने मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी को हरा दिया है, जिससे अखिलेश यादव बौखला गए हैं. इस आरोप प्रत्यारोप के बीच मिल्कीपुर के मतदाताओं ने 60% से अधिक मतदान करके उपचुनाव से एक बड़ा संदेश दे दिया है. अब सभी पक्षों को 8 फरवरी को आने वाले परिणामों का इंतजार है.

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव बहुत पहले हो जाना चाहिये था. मैं जब लोकसभा चुनाव जीता था तो तो पूरे देश में हमारी चर्चा थी. उन्होंने कहा कि नौ बार सीएम मिल्कीपुर आ चुके थे. अयोध्या में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. अधिकारी के सहारे बीजेपी उपचुनाव लड़ रही है. जनता हर हालत में अजीत प्रसाद को जिताएगी. अवधेश प्रसाद के अलावा अखिलेश यादव भी दिन में कई बार सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमला बोलते रहे. वे सरकार पर चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाते रहे.





मिल्कीपुर में अखिलेश यादव के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया. भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि मिल्कीपुर में हार की हताशा में सपा ने झूठ फैलाए हैं. अखिलेश यादव प्रोपेगेंडा पॉलिटिक्स के चैंपियन बन गए हैं. झूठे ऑडियो, वीडियो और फोटो के द्वारा हार की हताशा मिटाने का प्रयास कर रहे हैं. परिणाम के बाद ईवीएम पर ठीकरा फोड़ेंगे.

यह भी पढ़ें : मिल्कीपुर उपचुनाव; 05 बजे तक 65.25% मतदान, सपा सांसद ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप - MILKIPUR UPCHUNAV LIVE

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की साख दांव पर लगी है. चुनाव घोषित होने से लेकर प्रचार तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौ बार मिल्कीपुर का दौरा किया था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री इस सीट को लेकर कितना गंभीर रहे हैं. अखिलेश यादव के आरोपों के बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया है.

भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का बयान (Video credit: ETV Bharat)


उपचुनाव के दौरान इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से चंद्रभान पासवान और समाजवादी पार्टी की ओर से अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद चुनाव मैदान में हैं. मिल्कीपुर की सीट 2024 में अयोध्या लोकसभा सीट पर अवधेश प्रसाद की जीत हो जाने पर खाली हुई थी. इसके बाद से भारतीय जनता पार्टी पर यह जबरदस्त दबाव है कि वह मिल्कीपुर उपचुनाव जीतकर अयोध्या में हुई हार का बदला ले. दूसरी ओर समाजवादी पार्टी पर यह दबाव है कि मिल्कीपुर में जीत हासिल करके वह यह साबित कर दे कि अयोध्या में हुई उसकी जीत कोई तुक्का नहीं थी. फिलहाल समाजवादी पार्टी बुधवार को दिन भर इस क्षेत्र में चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर धांधली का आरोप लगाती रही.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पुलिस और प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने इसका जवाब दिया है कि जनता ने मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी को हरा दिया है, जिससे अखिलेश यादव बौखला गए हैं. इस आरोप प्रत्यारोप के बीच मिल्कीपुर के मतदाताओं ने 60% से अधिक मतदान करके उपचुनाव से एक बड़ा संदेश दे दिया है. अब सभी पक्षों को 8 फरवरी को आने वाले परिणामों का इंतजार है.

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव बहुत पहले हो जाना चाहिये था. मैं जब लोकसभा चुनाव जीता था तो तो पूरे देश में हमारी चर्चा थी. उन्होंने कहा कि नौ बार सीएम मिल्कीपुर आ चुके थे. अयोध्या में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. अधिकारी के सहारे बीजेपी उपचुनाव लड़ रही है. जनता हर हालत में अजीत प्रसाद को जिताएगी. अवधेश प्रसाद के अलावा अखिलेश यादव भी दिन में कई बार सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमला बोलते रहे. वे सरकार पर चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाते रहे.





मिल्कीपुर में अखिलेश यादव के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया. भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि मिल्कीपुर में हार की हताशा में सपा ने झूठ फैलाए हैं. अखिलेश यादव प्रोपेगेंडा पॉलिटिक्स के चैंपियन बन गए हैं. झूठे ऑडियो, वीडियो और फोटो के द्वारा हार की हताशा मिटाने का प्रयास कर रहे हैं. परिणाम के बाद ईवीएम पर ठीकरा फोड़ेंगे.

यह भी पढ़ें : मिल्कीपुर उपचुनाव; 05 बजे तक 65.25% मतदान, सपा सांसद ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप - MILKIPUR UPCHUNAV LIVE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.