बीजेपी की जीत पर खुश लेकिन माँ की हार पर दुखी हूं: अनुप्रिया पटेल - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में जहां भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती दिख रही है वहीं, उसके सहयोगी दल अपना दल भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. 17 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली अपना दल 12 सीटों में आगे चलते हुए राज्य की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभर रही है. अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने etv bharat से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमने जितनी सीटें मांगी उतनी देकर हमारा सम्मान रखा तो हमारे कार्यकर्ताओं ने भी मेहनत कर भाजपा गठबंधन की सरकार बनाई है. वहीं, प्रतापगढ़ सदर से अपनी मां और सपा की सहयोगी पार्टी अपना दल (क) अध्यक्ष कृष्णा पटेल की हार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें दुख है कि उनकी मां हार रही है. उन्होंने तो उनके खिलाफ प्रत्याशी तक नहीं उतारा था और न ही उनके खिलाफ प्रचार ही किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST