ETV Bharat / state

कुशीनगर में प्रसूता की मौत पर परिजनों का हंगामा, लापरवाही का आरोप - KUSHINAGAR NEWS

परिजनों ने हंगामा कर दोषी स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की.

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने ली प्रसूता की जान
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने ली प्रसूता की जान (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2025, 8:31 AM IST

कुशीनगर: जिले के दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में एक बार फिर लापरवाही के कारण स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई है. तीन दिन पहले प्रसव के दौरान कथित लापरवाही और इलाज में देरी के कारण एक प्रसूता सुभावती की जान चली गई. इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार को अस्पताल परिसर में हंगामा किया और दोषी स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की.


जानकारी के अनुसार, सुभावती को प्रसव के लिए CHC दुदही में भर्ती कराया गया था. प्रसव के बाद अत्यधिक रक्तस्राव होने पर भी अस्पताल कर्मियों ने समय पर कोई कदम नहीं उठाया. परिजनों ने आरोप लगाया कि उनसे इलाज के लिए पैसों की मांग की गई थी. परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था और पैसे नहीं दे पाने के कारण महिला का सही इलाज नहीं हो सका. आशा कार्यकर्ता उर्मिला देवी ने बताया कि प्रसव के बाद भी महिला का टांका नहीं लगाया गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और अंततः उसकी मृत्यु हो गई.

सोमवार को सुभावती का अंतिम संस्कार कर दिया गया, लेकिन मंगलवार को आक्रोशित परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया. दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन धरने पर बैठ गए. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. CHC प्रभारी डॉ. संदीप कुमार ने परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.घटना के बाद डिप्टी सीएमओ आरडी कुशवाहा ने अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि पैसे मांगने और इलाज में लापरवाही के आरोपों की जांच की जाएगी.

कुशीनगर: जिले के दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में एक बार फिर लापरवाही के कारण स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई है. तीन दिन पहले प्रसव के दौरान कथित लापरवाही और इलाज में देरी के कारण एक प्रसूता सुभावती की जान चली गई. इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार को अस्पताल परिसर में हंगामा किया और दोषी स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की.


जानकारी के अनुसार, सुभावती को प्रसव के लिए CHC दुदही में भर्ती कराया गया था. प्रसव के बाद अत्यधिक रक्तस्राव होने पर भी अस्पताल कर्मियों ने समय पर कोई कदम नहीं उठाया. परिजनों ने आरोप लगाया कि उनसे इलाज के लिए पैसों की मांग की गई थी. परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था और पैसे नहीं दे पाने के कारण महिला का सही इलाज नहीं हो सका. आशा कार्यकर्ता उर्मिला देवी ने बताया कि प्रसव के बाद भी महिला का टांका नहीं लगाया गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और अंततः उसकी मृत्यु हो गई.

सोमवार को सुभावती का अंतिम संस्कार कर दिया गया, लेकिन मंगलवार को आक्रोशित परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया. दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन धरने पर बैठ गए. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. CHC प्रभारी डॉ. संदीप कुमार ने परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.घटना के बाद डिप्टी सीएमओ आरडी कुशवाहा ने अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि पैसे मांगने और इलाज में लापरवाही के आरोपों की जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें: कुशीनगर में सपा नेता ने 13 साल की बच्ची से किया रेप, दुकान में ले जाकर किया घिनौना काम

यह भी पढ़ें: कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में टूटी खिड़कियों से आतंक मचा रहे बंदर, ठंड बढ़ा रही मरीजों की परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.