ETV Bharat / state

नरसापुर से बनारस के लिए चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, यहां देखें समय - MAHA KUMBH MELA SPECIAL TRAIN

नरसापुर से 26 जनवरी और 2 फरवरी को चलेगी स्पेशल ट्रेन.

ETV Bharat
नरसापुर से बनारस के लिए चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2025, 8:29 AM IST

वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए नरसापुर-बनारस कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है. जो नरसापुर से 26 जनवरी एवं 02 फरवरी 2025 को, बनारस से 27 जनवरी और 03 फरवरी 2025 को 02 शिफ्ट के लिये उपलब्ध किया जायेगा.

07109 नरसापुर-बनारस कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी 26 जनवरी एवं 02 फरवरी को नरसापुर से 06.00 बजे प्रस्थान कर भीमवरम से 06.30 बजे, तणुकु से 07.00 बजे, निडदवोलू से 07.20 बजे, राजमंड्री से 07.55 बजे, सामलकोट से 08.30 बजे, अन्नवरम से 09.00 बजे, एलमंचिली से 09.40 बजे, अनकापल्ली से 10.00 बजे, द्वव्वाडा से 11.00 बजे, सिम्हाचलम उत्तर से 12.20 बजे, पेन्दुर्ति से 12.30 बजे, कोत्तवलसा से 12.40 बजे, विजयनगरम से 13.15 बजे, बोब्बिलि से 14.00 बजे, पार्वतीपुरम से 14.22 बजे, रायगड़ से 15.20 बजे, मुनिगुड़ा से 16.27 बजे, केसिंगा से 17.27 बजे, टिटिलागढ़ से 17.55 बजे, बलांगीर से 18.42 बजे, बरगढ़ रोड 19.42 बजे, सम्बलपुर से 20.40 बजे, झारसुगुड़ा 21.22 बजे, राउरकेला से 23.10 बजे, दूसरे दिन हटिया 02.20 बजे, रांची से 02.45 बजे, मूरी से 04.00 बजे, बरकाकाना सें 05.40 बजे, टोरी से 06.47 बजे, लातेहार से 07.20 बजे, बरवाडीह से 07.57 बजे, डालटनगंज 08.27 बजे, गढ़वा रोड से 09.25 बजे, जपला से 10.27 बजे, सोन नगर से 11.27 बजे, डेहरी ऑन सोन से 11.47 बजे, सासाराम से 12.10 बजे, भभुआ रोड से 12.47 बजे, चन्दौली मझवार से 13.17 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से 14.30 बजे, काशी से 15.02 बजे तथा वाराणसी से 15.15 बजे छूटकर बनारस 15.45 बजे पहुँचेगी.

वापसी का ये होगा रूट : 07110 बनारस-नरसापुर कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी 27 जनवरी एवं 03 फरवरी को बनारस से 17.30 बजे प्रस्थान कर वाराणसी 17.45 बजे, काशी से 18.02 बजे, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. 19.15 बजे, चन्दौली मझवार से 19.35 बजे, भभुआ रोड से 19.57 बजे, ससाराम से 20.22 बजे, डेहरी ऑन सोन से 20.42 बजे, सोन नगर से 20.55 बजे, जपला से 21.37 बजे, गढ़वा रोड जं. से 23.15 बजे, डालटनगंज से 23.47 बजे, दूसरे दिन बरवाडीह जं. से 00.17 बजे, लातेहार से 00.52 बजे, टोरी से 01.22 बजे, बरकाकाना से 03.20 बजे, मूरी से 04.40 बजे, रांची से 06.25 बजे, हटिया से 06.50 बजे, राउरकेला से 10.00 बजे, झारसुगुड़ा जं. से 12.05 बजे, सम्बलपुर से 13.10 बजे, बरगढ़ रोड से 13.57 बजे, बलांगीर से 15.02 बजे, टिटिलागढ़ से 16.10 बजे, केसिंगा से 16.32 बजे, मुनिगुडा से 17.32 बजे, रायगड़ से 18.55 बजे, पार्वतीपुरम से 19.37 बजे, बोब्बिलि जं. से 20.00 बजे, विजयनगरम से 20.55 बजे, कोत्तवलसा से 21.22 बजे, पेन्दुर्ति से 21.32 बजे, सिम्हाचलम उत्तर से 21.45 बजे, दुव्वाडा से 23.25 बजे, अनकापल्ली से 23.40 बजे, तीसरे दिन एलमंचिली से 00.05 बजे, अन्नवरम से 00.45 बजे, सामलकोट से 01.15 बजे, राजमंड्री से 02.00 बजे, निडदवोलु जं. से 02.30 बजे, तणुकु से 03.00 बजे तथा भीमवरम से 03.20 बजे छूटकर नरसापुर 05.00 बजे पहुँचेगी.

22 कोच की होगी ट्रेन : इस गाड़ी में L.S.L.R.D का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 09, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02 तथा जनरेटर सह लगेज यान का 01 कोच सहित कुल 22 L.H.B. कोच लगाये जायेंगे.

वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए नरसापुर-बनारस कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है. जो नरसापुर से 26 जनवरी एवं 02 फरवरी 2025 को, बनारस से 27 जनवरी और 03 फरवरी 2025 को 02 शिफ्ट के लिये उपलब्ध किया जायेगा.

07109 नरसापुर-बनारस कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी 26 जनवरी एवं 02 फरवरी को नरसापुर से 06.00 बजे प्रस्थान कर भीमवरम से 06.30 बजे, तणुकु से 07.00 बजे, निडदवोलू से 07.20 बजे, राजमंड्री से 07.55 बजे, सामलकोट से 08.30 बजे, अन्नवरम से 09.00 बजे, एलमंचिली से 09.40 बजे, अनकापल्ली से 10.00 बजे, द्वव्वाडा से 11.00 बजे, सिम्हाचलम उत्तर से 12.20 बजे, पेन्दुर्ति से 12.30 बजे, कोत्तवलसा से 12.40 बजे, विजयनगरम से 13.15 बजे, बोब्बिलि से 14.00 बजे, पार्वतीपुरम से 14.22 बजे, रायगड़ से 15.20 बजे, मुनिगुड़ा से 16.27 बजे, केसिंगा से 17.27 बजे, टिटिलागढ़ से 17.55 बजे, बलांगीर से 18.42 बजे, बरगढ़ रोड 19.42 बजे, सम्बलपुर से 20.40 बजे, झारसुगुड़ा 21.22 बजे, राउरकेला से 23.10 बजे, दूसरे दिन हटिया 02.20 बजे, रांची से 02.45 बजे, मूरी से 04.00 बजे, बरकाकाना सें 05.40 बजे, टोरी से 06.47 बजे, लातेहार से 07.20 बजे, बरवाडीह से 07.57 बजे, डालटनगंज 08.27 बजे, गढ़वा रोड से 09.25 बजे, जपला से 10.27 बजे, सोन नगर से 11.27 बजे, डेहरी ऑन सोन से 11.47 बजे, सासाराम से 12.10 बजे, भभुआ रोड से 12.47 बजे, चन्दौली मझवार से 13.17 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से 14.30 बजे, काशी से 15.02 बजे तथा वाराणसी से 15.15 बजे छूटकर बनारस 15.45 बजे पहुँचेगी.

वापसी का ये होगा रूट : 07110 बनारस-नरसापुर कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी 27 जनवरी एवं 03 फरवरी को बनारस से 17.30 बजे प्रस्थान कर वाराणसी 17.45 बजे, काशी से 18.02 बजे, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. 19.15 बजे, चन्दौली मझवार से 19.35 बजे, भभुआ रोड से 19.57 बजे, ससाराम से 20.22 बजे, डेहरी ऑन सोन से 20.42 बजे, सोन नगर से 20.55 बजे, जपला से 21.37 बजे, गढ़वा रोड जं. से 23.15 बजे, डालटनगंज से 23.47 बजे, दूसरे दिन बरवाडीह जं. से 00.17 बजे, लातेहार से 00.52 बजे, टोरी से 01.22 बजे, बरकाकाना से 03.20 बजे, मूरी से 04.40 बजे, रांची से 06.25 बजे, हटिया से 06.50 बजे, राउरकेला से 10.00 बजे, झारसुगुड़ा जं. से 12.05 बजे, सम्बलपुर से 13.10 बजे, बरगढ़ रोड से 13.57 बजे, बलांगीर से 15.02 बजे, टिटिलागढ़ से 16.10 बजे, केसिंगा से 16.32 बजे, मुनिगुडा से 17.32 बजे, रायगड़ से 18.55 बजे, पार्वतीपुरम से 19.37 बजे, बोब्बिलि जं. से 20.00 बजे, विजयनगरम से 20.55 बजे, कोत्तवलसा से 21.22 बजे, पेन्दुर्ति से 21.32 बजे, सिम्हाचलम उत्तर से 21.45 बजे, दुव्वाडा से 23.25 बजे, अनकापल्ली से 23.40 बजे, तीसरे दिन एलमंचिली से 00.05 बजे, अन्नवरम से 00.45 बजे, सामलकोट से 01.15 बजे, राजमंड्री से 02.00 बजे, निडदवोलु जं. से 02.30 बजे, तणुकु से 03.00 बजे तथा भीमवरम से 03.20 बजे छूटकर नरसापुर 05.00 बजे पहुँचेगी.

22 कोच की होगी ट्रेन : इस गाड़ी में L.S.L.R.D का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 09, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02 तथा जनरेटर सह लगेज यान का 01 कोच सहित कुल 22 L.H.B. कोच लगाये जायेंगे.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025; अमृत स्नान के बाद इन 9 स्थानों पर जरूर घूमें, पता चलेगा क्यों प्रयागराज को कहते हैं तीर्थराज?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.