जब विद्यालय में झाड़ू लगाएंगे बच्चे तो कैसे बढ़ेगा 'इंडिया', देखें VIDEO
🎬 Watch Now: Feature Video
हरदोई जिले में एक बार फिर से सर्व शिक्षा अभियान की धज्जियां उड़ी है. बता दें, कि विकास क्षेत्र हरियावां के प्राथमिक विद्यालय भीठा का एक वीडयो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में बच्चों से झाड़ू लगवाई जा रही है, कूड़ा उठावाया जा रहा है और बच्चे स्वयं ही बैठने के लिए दरी बिछा रहे हैं. इस वीडियो से साफ पता चल रहा है कि ऐसे पढ़ेगा इंडिया तो कैसे बढ़ेगा इंडिया. अभी एक दिन पहले ही बच्चों से सेवा करवाने के एवज में एक शिक्षिका हो निलंबित हो चुकी हैं, लेकिन फिर भी ज्ञान देने वाेल शिक्षक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं, इस मामले को लेकर बीएसए ने जांच कर कार्रवाई की जाने का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया है. पिछले 24 घंटे में हरदोई जिले से शिक्षा विभाग की पोल खोलने वाला ये तीसरा वीडियो है, जिसमें बच्चों से झाड़ू लगवाकर विद्यालय की साफ-सफाई करवाई जा रही है.