ETV Bharat / sports

AUS vs SA मैच बारिश से हुआ रद्द, तो ग्रुप बी में सेमीफाइनल के लिए छिड़ेगी जंग, जानिए किसे मिलेगा फायदा - CHAMPIONS TROPHY 2025

रावलपिंडी में दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश की मार पड़ी है. यह मैच रद्द हुआ तो क्या होगा ग्रुप-बी का सेमीफाइनल का समीकरण.

Australia vs South Africa match washed out
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में बारिश) (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 25, 2025, 4:12 PM IST

Updated : Feb 25, 2025, 4:24 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 7वां मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला है. यह मैच पाकिस्तान के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 से शुरू होने वाला था, लेकिन रावलपिंडी में भारी बारिश के चलते मैच अभी तक शुरू नहीं हो पाया है, यहां तक की अभी टॉस भी नहीं हुआ है.

इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत परिणाम निकालने के लिए भी दोनों टीमों के बीच कम से कम 25-25 ओवर का खेल पूरा होना चाहिए. मैच में एक भी ओवर कम हुआ तो, मैच रद्द हो जाएगा, इस मैच के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है. रावलपिंडी में रुक-रुक कर जोरदार बारिश हो रही है

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच अगर बारिश के चलते रद्द हो जाता है, तो कौनसी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद मिलेगी और किस टीम का खेल बिगड़ जाएगा. इसके साथ ही ग्रुप-बी की बाकी दो टीमें इंग्लैंड और अफगानिस्तान को इस मैच के बारिश की भेंट चढ़ने का फायदा मिलेगा आइए जानते हैं.

मैच बारिश की चलते रद्द हुआ तो, किसे होगा फायदा?
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला यह मैच बारिश के चलते अगर रद्द हुआ तो, आईसीसी नियमों के अनुसार दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया जाएगा. ऐसे में दोनों टीमों के 3-3 अंक हो जाएंगे, लेकिन रन रेट के मामले में दक्षिण अफ्रीका ऊपर रहेगी जबकि, ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर रहेगी. इस मैच के रद्द होने के बाद बाकी दोनों टीमों (इंग्लैंड और अफगानिस्तान) के लिए भी सेमीफाइनल में एंट्री पाने के चांस पूरी तरह से खुल जाएंगे.

इस मैच के रद्द होने के बाद अगला मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान में होगा. उस मैच को जीतने वाली टीम के पास मौका होगा कि, वह अपने तीसरे मैच और अंतिम लीग मैच को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना पाए. अगर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के मैच का नतीजा आता है तो, अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया में से एक टीम सेमीफाइनल में लगभग पहुंच जाएगी.

ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच हर हाल में जीतना होगा. ऐसे में उनके 5 अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे. अगर उन्हें अफगानिस्तान से हार मिली तो वह 3 अंको के साथ सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकते हैं.

  • ऑस्ट्रेलिया को अपने तीसरे मैच में अफगानिस्तान को हराना होगा, ताकि वह सेमीफाइनल में जगह बना सके.

दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण
दक्षिण अफ्रीका को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो, उसे हर हाल में अपना अंतिम लीग मैच जो, इंग्लैंड के खिलाफ होना है, उसे जीतना होगा. ऐसे में उसके भी 5 प्वाइंट्स हो जाएगे और अफ्रीकाई टीम सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी. अगर इस अंतिम मैच में इंग्लैंड अफ्रीका को हरा देता है तो, टीम पर सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा भी मंडरा सकता है.

  • दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को अपने अंतिम मैच में हराना होगा.

इंग्लैंड-अफगानिस्तान का भी सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस
इंग्लैंड और अफगानिस्तान अपना एक-एक मैच खेल चुके हैं. इन दोनों टीमों ने अंक तालिका में अपना-अपना खाता भी नहीं खोला है. अब इन दोनों टीमों को अपने बाकी बचे दोनों अंतिम लीग मैच जीतने होंगे, इसके साथ ही दुआ करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही अपने अंतिम-अंतिम मैच हार जाएं. लेकिन यह समीकरण सिर्फ एक टीम के लिए बन पाएगा, चाहें वह इंग्लैंड हो या फिर अफगानिस्तान.

क्योंकि यह दोनों टीमें अपना दूसरा लीग मैच एक दूसरे के साथ खेलने वाली है. उस मैच को एक ही टीम जीतेगी, जो टीम जीतेगी उसके सेमीफाइनल में जाने के चांस होंगे, जबकि हारने वाली टीम उसी दिन सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच 26 फरवरी यानी कल होने वाला है.

  • इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे, साथ ही दुआ करनी होगी कि, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अपना-अपना अंतिम मैच हार जाए. (दोनों में कम से कम एक टीम को अंतिम मैच हारना होगा, तब इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बनेंगे)
  • अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे, साथ ही दुआ करनी होगी कि, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अपना-अपना अंतिम मैच हार जाए. (दोनों में कम से कम एक टीम को अंतिम मैच हारना होगा, तब अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बनेंगे)

ग्रुप बी की चारों टीमों की स्थिति

  1. दक्षिण अफ्रीका : मैच -2, प्वाइंट्स - 2, नेट रन रेट 2.140
  2. ऑस्ट्रेलिया : मैच -2, प्वाइंट्स - 2, नेट रन रेट 0.475
  3. इंग्लैंड : मैच -1, प्वाइंट्स - 0, नेट रन रेट -0.475
  4. अफगानिस्तान : मैच -1, प्वाइंट्स - 0, नेट रन रेट -2.140

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ग्रुप ए में भारत और न्यूजीलैंड की टीम पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. अब यह जल्दी साफ हो जाएगा कि, ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें कौन सी होंगी.

ये खबर भी पढ़ें : भारतीय मूल के कीवी खिलाड़ी रचिन रविंद्र ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

नई दिल्ली: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 7वां मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला है. यह मैच पाकिस्तान के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 से शुरू होने वाला था, लेकिन रावलपिंडी में भारी बारिश के चलते मैच अभी तक शुरू नहीं हो पाया है, यहां तक की अभी टॉस भी नहीं हुआ है.

इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत परिणाम निकालने के लिए भी दोनों टीमों के बीच कम से कम 25-25 ओवर का खेल पूरा होना चाहिए. मैच में एक भी ओवर कम हुआ तो, मैच रद्द हो जाएगा, इस मैच के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है. रावलपिंडी में रुक-रुक कर जोरदार बारिश हो रही है

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच अगर बारिश के चलते रद्द हो जाता है, तो कौनसी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद मिलेगी और किस टीम का खेल बिगड़ जाएगा. इसके साथ ही ग्रुप-बी की बाकी दो टीमें इंग्लैंड और अफगानिस्तान को इस मैच के बारिश की भेंट चढ़ने का फायदा मिलेगा आइए जानते हैं.

मैच बारिश की चलते रद्द हुआ तो, किसे होगा फायदा?
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला यह मैच बारिश के चलते अगर रद्द हुआ तो, आईसीसी नियमों के अनुसार दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया जाएगा. ऐसे में दोनों टीमों के 3-3 अंक हो जाएंगे, लेकिन रन रेट के मामले में दक्षिण अफ्रीका ऊपर रहेगी जबकि, ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर रहेगी. इस मैच के रद्द होने के बाद बाकी दोनों टीमों (इंग्लैंड और अफगानिस्तान) के लिए भी सेमीफाइनल में एंट्री पाने के चांस पूरी तरह से खुल जाएंगे.

इस मैच के रद्द होने के बाद अगला मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान में होगा. उस मैच को जीतने वाली टीम के पास मौका होगा कि, वह अपने तीसरे मैच और अंतिम लीग मैच को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना पाए. अगर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के मैच का नतीजा आता है तो, अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया में से एक टीम सेमीफाइनल में लगभग पहुंच जाएगी.

ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच हर हाल में जीतना होगा. ऐसे में उनके 5 अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे. अगर उन्हें अफगानिस्तान से हार मिली तो वह 3 अंको के साथ सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकते हैं.

  • ऑस्ट्रेलिया को अपने तीसरे मैच में अफगानिस्तान को हराना होगा, ताकि वह सेमीफाइनल में जगह बना सके.

दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण
दक्षिण अफ्रीका को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो, उसे हर हाल में अपना अंतिम लीग मैच जो, इंग्लैंड के खिलाफ होना है, उसे जीतना होगा. ऐसे में उसके भी 5 प्वाइंट्स हो जाएगे और अफ्रीकाई टीम सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी. अगर इस अंतिम मैच में इंग्लैंड अफ्रीका को हरा देता है तो, टीम पर सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा भी मंडरा सकता है.

  • दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को अपने अंतिम मैच में हराना होगा.

इंग्लैंड-अफगानिस्तान का भी सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस
इंग्लैंड और अफगानिस्तान अपना एक-एक मैच खेल चुके हैं. इन दोनों टीमों ने अंक तालिका में अपना-अपना खाता भी नहीं खोला है. अब इन दोनों टीमों को अपने बाकी बचे दोनों अंतिम लीग मैच जीतने होंगे, इसके साथ ही दुआ करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही अपने अंतिम-अंतिम मैच हार जाएं. लेकिन यह समीकरण सिर्फ एक टीम के लिए बन पाएगा, चाहें वह इंग्लैंड हो या फिर अफगानिस्तान.

क्योंकि यह दोनों टीमें अपना दूसरा लीग मैच एक दूसरे के साथ खेलने वाली है. उस मैच को एक ही टीम जीतेगी, जो टीम जीतेगी उसके सेमीफाइनल में जाने के चांस होंगे, जबकि हारने वाली टीम उसी दिन सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच 26 फरवरी यानी कल होने वाला है.

  • इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे, साथ ही दुआ करनी होगी कि, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अपना-अपना अंतिम मैच हार जाए. (दोनों में कम से कम एक टीम को अंतिम मैच हारना होगा, तब इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बनेंगे)
  • अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे, साथ ही दुआ करनी होगी कि, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अपना-अपना अंतिम मैच हार जाए. (दोनों में कम से कम एक टीम को अंतिम मैच हारना होगा, तब अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बनेंगे)

ग्रुप बी की चारों टीमों की स्थिति

  1. दक्षिण अफ्रीका : मैच -2, प्वाइंट्स - 2, नेट रन रेट 2.140
  2. ऑस्ट्रेलिया : मैच -2, प्वाइंट्स - 2, नेट रन रेट 0.475
  3. इंग्लैंड : मैच -1, प्वाइंट्स - 0, नेट रन रेट -0.475
  4. अफगानिस्तान : मैच -1, प्वाइंट्स - 0, नेट रन रेट -2.140

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ग्रुप ए में भारत और न्यूजीलैंड की टीम पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. अब यह जल्दी साफ हो जाएगा कि, ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें कौन सी होंगी.

ये खबर भी पढ़ें : भारतीय मूल के कीवी खिलाड़ी रचिन रविंद्र ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
Last Updated : Feb 25, 2025, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.