नई दिल्ली: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 7वां मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला है. यह मैच पाकिस्तान के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 से शुरू होने वाला था, लेकिन रावलपिंडी में भारी बारिश के चलते मैच अभी तक शुरू नहीं हो पाया है, यहां तक की अभी टॉस भी नहीं हुआ है.
इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत परिणाम निकालने के लिए भी दोनों टीमों के बीच कम से कम 25-25 ओवर का खेल पूरा होना चाहिए. मैच में एक भी ओवर कम हुआ तो, मैच रद्द हो जाएगा, इस मैच के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है. रावलपिंडी में रुक-रुक कर जोरदार बारिश हो रही है
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच अगर बारिश के चलते रद्द हो जाता है, तो कौनसी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद मिलेगी और किस टीम का खेल बिगड़ जाएगा. इसके साथ ही ग्रुप-बी की बाकी दो टीमें इंग्लैंड और अफगानिस्तान को इस मैच के बारिश की भेंट चढ़ने का फायदा मिलेगा आइए जानते हैं.
Rain has delayed the toss in the upcoming #AUSvSA clash in Rawalpindi 🌧#ChampionsTrophy
— ICC (@ICC) February 25, 2025
Live updates ➡ https://t.co/yT4F7I2FDh pic.twitter.com/QOpDWQ3W12
मैच बारिश की चलते रद्द हुआ तो, किसे होगा फायदा?
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला यह मैच बारिश के चलते अगर रद्द हुआ तो, आईसीसी नियमों के अनुसार दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया जाएगा. ऐसे में दोनों टीमों के 3-3 अंक हो जाएंगे, लेकिन रन रेट के मामले में दक्षिण अफ्रीका ऊपर रहेगी जबकि, ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर रहेगी. इस मैच के रद्द होने के बाद बाकी दोनों टीमों (इंग्लैंड और अफगानिस्तान) के लिए भी सेमीफाइनल में एंट्री पाने के चांस पूरी तरह से खुल जाएंगे.
इस मैच के रद्द होने के बाद अगला मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान में होगा. उस मैच को जीतने वाली टीम के पास मौका होगा कि, वह अपने तीसरे मैच और अंतिम लीग मैच को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना पाए. अगर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के मैच का नतीजा आता है तो, अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया में से एक टीम सेमीफाइनल में लगभग पहुंच जाएगी.
ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच हर हाल में जीतना होगा. ऐसे में उनके 5 अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे. अगर उन्हें अफगानिस्तान से हार मिली तो वह 3 अंको के साथ सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकते हैं.
We're now losing overs in #AUSvSA 🥲
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 25, 2025
LIVE updates: https://t.co/fSAIGelJ4x pic.twitter.com/umIx6ijeuq
- ऑस्ट्रेलिया को अपने तीसरे मैच में अफगानिस्तान को हराना होगा, ताकि वह सेमीफाइनल में जगह बना सके.
दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण
दक्षिण अफ्रीका को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो, उसे हर हाल में अपना अंतिम लीग मैच जो, इंग्लैंड के खिलाफ होना है, उसे जीतना होगा. ऐसे में उसके भी 5 प्वाइंट्स हो जाएगे और अफ्रीकाई टीम सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी. अगर इस अंतिम मैच में इंग्लैंड अफ्रीका को हरा देता है तो, टीम पर सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा भी मंडरा सकता है.
- दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को अपने अंतिम मैच में हराना होगा.
इंग्लैंड-अफगानिस्तान का भी सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस
इंग्लैंड और अफगानिस्तान अपना एक-एक मैच खेल चुके हैं. इन दोनों टीमों ने अंक तालिका में अपना-अपना खाता भी नहीं खोला है. अब इन दोनों टीमों को अपने बाकी बचे दोनों अंतिम लीग मैच जीतने होंगे, इसके साथ ही दुआ करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही अपने अंतिम-अंतिम मैच हार जाएं. लेकिन यह समीकरण सिर्फ एक टीम के लिए बन पाएगा, चाहें वह इंग्लैंड हो या फिर अफगानिस्तान.
Rain, rain, go away! We’ve got #Australia vs #SouthAfrica to watch today!
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 25, 2025
🌧️ Live from Rawalpindi: Rain delays the toss. Stay tuned for updates!#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #AUSvSA | LIVE NOW on Star Sports 2 & Sports 18-1.
📺 📱Start Watching FREE on JioHotstar! pic.twitter.com/mTvkSnRPMY
क्योंकि यह दोनों टीमें अपना दूसरा लीग मैच एक दूसरे के साथ खेलने वाली है. उस मैच को एक ही टीम जीतेगी, जो टीम जीतेगी उसके सेमीफाइनल में जाने के चांस होंगे, जबकि हारने वाली टीम उसी दिन सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच 26 फरवरी यानी कल होने वाला है.
A blockbuster clash awaits Rawalpindi as Australia faceoff against South Africa in the #ChampionsTrophy ⚡https://t.co/yT4F7I27NJ
— ICC (@ICC) February 25, 2025
- इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे, साथ ही दुआ करनी होगी कि, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अपना-अपना अंतिम मैच हार जाए. (दोनों में कम से कम एक टीम को अंतिम मैच हारना होगा, तब इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बनेंगे)
- अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे, साथ ही दुआ करनी होगी कि, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अपना-अपना अंतिम मैच हार जाए. (दोनों में कम से कम एक टीम को अंतिम मैच हारना होगा, तब अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बनेंगे)
ग्रुप बी की चारों टीमों की स्थिति
- दक्षिण अफ्रीका : मैच -2, प्वाइंट्स - 2, नेट रन रेट 2.140
- ऑस्ट्रेलिया : मैच -2, प्वाइंट्स - 2, नेट रन रेट 0.475
- इंग्लैंड : मैच -1, प्वाइंट्स - 0, नेट रन रेट -0.475
- अफगानिस्तान : मैच -1, प्वाइंट्स - 0, नेट रन रेट -2.140
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ग्रुप ए में भारत और न्यूजीलैंड की टीम पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. अब यह जल्दी साफ हो जाएगा कि, ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें कौन सी होंगी.