नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पेश की गई. इसके बाद से नई एक्साइज पॉलिसी को लेकर सियासी घमासान तेज हो गई है. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा लागू की गई नई शराब नीति के कारण दिल्ली सरकार को 2002.68 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस नीति में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इसके बाद आप की वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष की नेता, पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सीएजी रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नई एक्साइज पॉलिसी से सालाना 8911 के राजस्व की प्राप्ति होनी थी, लेकिन इसे सही तरीके से लागू नहीं होने दिया गया. इसके लिए उपराज्यपाल, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को जिम्मेदार ठहराया. आतिशी ने मांग की है कि सीएजी रिपोर्ट के आधार पर इनकी भूमिका की गहन जांच होनी चाहिए.
पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि लेफ्टिनेंट गवर्नर ने नई पॉलिसी को सही तरीके से लागू नहीं होने दिया. सीबीआई ने एक साल पूरा होने से पहले ही एफआईआर दर्ज कर दी और ईडी ने भी जांच शुरू कर दी. इसके बाद किसी भी अधिकारी की हिम्मत नहीं हुई कि वह इस पॉलिसी पर हस्ताक्षर करे. आतिशी ने कहा कि अगर इस पॉलिसी को सही तरीके से लागू किया जाता तो दिल्ली सरकार के खजाने में सालाना 8911 करोड़ रुपए आते, लेकिन इसके इंप्लीमेंटेशन को रोकने की वजह से 2000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. आतिशी ने भाजपा, सीबीआई और ईडी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन तीनों पर जांच होनी चाहिए कि आखिर क्यों 2000 करोड़ रुपए का राजस्व नुकसान हुआ और इसे रोकने के पीछे किसका हाथ था.
CAG Report दिखा रही है कि किस तरह से Old Excise Policy से सरकार को नुकसान हो रहा था।
— AAP (@AamAadmiParty) February 25, 2025
Old Excise Policy के कारण उत्तर प्रदेश और हरियाणा से शराब Smuggle होकर आ रही थी
सब जानते हैं कि वहाँ किसकी सरकार है।
-@AtishiAAP pic.twitter.com/jnCynuT1T6
पुरानी एक्साइज पॉलिसी में भ्रष्टाचार के आरोपः प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आतिशी ने दावा किया कि सीएजी की रिपोर्ट में 2017 से 2021 तक की पुरानी एक्साइज पॉलिसी में भी भ्रष्टाचार व अनियमितताओं का खुलासा हुआ है. आम आदमी पार्टी ने हमेशा पुरानी नीति में भ्रष्टाचार और ब्लैक मार्केटिंग को उजागर किया था. सीएजी की रिपोर्ट ने यह साबित कर दिया है कि पुरानी नीति में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार था. ब्लैक मार्केटिंग और ब्रांड पुशिंग के कारण दिल्ली सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ था. रिपोर्ट के अनुसार 28% से अधिक शराब की बिक्री को गलत तरीके से रिपोर्ट किया गया था. इससे ब्लैक मार्केटिंग व भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला. आतिशी ने कहा कि कैग रिपोर्ट के पेज 44 और 59 पर स्पष्ट रूप से बताया गया है कि शराब के ठेकेदारों ने गलत दाम दिखाकर मुनाफा कमाया और दिल्ली सरकार को नुकसान पहुंचाया.
आतिशी ने की नई एक्साइज पॉलिसी की वकालतः पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि नई एक्साइज पॉलिसी पारदर्शिता, ब्लैक मार्केटिंग और तस्करी को रोकने के उद्देश्य से लाई गई थी. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि पंजाब में 2022 में इसी पॉलिसी को लागू करने के बाद एक्साइज रेवेन्यू में 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. उन्होंने दावा किया कि अगर दिल्ली में यह पॉलिसी सही ढंग से लागू होती तो राजस्व 4108 करोड़ से बढ़कर 8911 करोड़ तक पहुंच जाता.
अडानी और मोदी पर भी साधा निशानाः इसके साथ ही, आतिशी ने अडानी समूह पर 20000 करोड़ रुपए के बिजली घोटाले का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जांच न करवाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "अडानी ग्रुप ने महंगी बिजली के कॉन्ट्रैक्ट्स लेकर कई राज्यों को 20000 करोड़ का नुकसान पहुंचाया, जिससे उन्हें फायदा हुआ".
विधानसभा से निलंबन पर दी प्रतिक्रियाः दिल्ली विधानसभा से तीन दिनों के लिए निलंबित किए जाने पर आतिशी ने भाजपा पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा, बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के विचारों और उनके नाम से नफरत करती है. इसलिए जब विधानसभा में उनके नारे लगाए गए तो आम आदमी पार्टी के विधायकों को निलंबित कर दिया गया. भाजपा विधायकों ने मोदी के नारे लगाए तो उन्हें नहीं निकाला गया. आतिशी ने कहा कि भाजपा हमें सदन से बाहर निकाल सकती है, लेकिन देशवासियों के दिलों में बाबा साहब का सम्मान कम नहीं कर सकती.
ये भी पढ़ें: