बरेली के सर्राफा व्यापारी के मन में कौन! अखिलेश मारेंगे बाजी या कायम रहेगा योगीराज - सर्राफा व्यापारी
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव के चंद महीने बचे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत जगह-जगह जाकर जनता के साथ चुनावी चौपाल कर उनकी राय जान रही है. इसी क्रम में आज ईटीवी भारत की टीम ने बरेली के आलमगिरी गंज के सर्राफा बाजार में सर्राफा व्यापारियों के साथ चुनावी चौपाल की और जानने की कोशिश की 2017 से लेकर अब तक की सरकार के कामकाज को सर्राफा व्यापारी किस नजर से देखते हैं और 2022 में उनका क्या मूड होगा.
Last Updated : Dec 19, 2021, 11:59 AM IST