ETV Bharat / state

मुरादाबाद के MP-MLA कोर्ट में पेश हुईं रामपुर की पूर्व सांसद व अभिनेत्री जया प्रदा, जानें पूरा मामला - JAYA PRADA APPEARED MORADABAD COURT

जया प्रदा ने कहा महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ रही हूं, सीता मैया को भी 14 साल इंतजार करना पड़ा था.

ETV Bharat
मुरादाबाद कोर्ट में पहुंची पूर्व सांसद जया प्रदा (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 10 hours ago

मुरादाबाद: फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद जया प्रदा गुरुवार को मुरादाबाद कोर्ट में पहुंची. 2019 मुरादाबाद में रामपुर से पूर्व सांसद आजम खान और मुरादाबाद के पूर्व सांसद एसटी हसन के अभद्र टिप्पणी करने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था. जया प्रदा ने कहा महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ रही हूं. अदालत में लंबे समय तक मुकदमा चलने पर, उन्होंने कहा की सीता मैया को भी 14 साल का इंतजार करना पड़ा था.

2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद मुरादाबाद के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में हुए समारोह में रामपुर के पूर्व सांसद आजम खान, सपा सांसद एसटी हसन समेत अन्य सपा नेता शामिल हुए थे. इसी वर्ष जया प्रदा ने भाजपा की तरफ से रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में आजम खान को उन्होंने हराया था. इस बात को लेकर उन्होंने जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी कर दी थी. जया प्रदा ने सपा के पूर्व सांसद आजम खान और मुरादाबाद के सपा सांसद एस.टी हसन समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

पूर्व सांसद जया प्रदा (Video Credit- ETV Bharat)

इसी मुकदमे में गुरुवार को कोर्ट में तारीख थी. जया प्रदा मुरादाबाद पहुंचकर, एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुईं. अगली तारीख मार्च की मिली है. कोर्ट से निकलने के बाद जया प्रदा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीता मैया को भी 14 साल इंतजार करना पड़ा था. आज जमाना बदल गया है, महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ रही हूं. मैं इस लड़ाई को इसलिए लड़ना चाहती हूं, क्योंकि ये बात सिर्फ जया प्रदा की नहीं है.

इन्हें महिलाओं का सम्मान करना सीखना चाहिए. आजम खान को खुश करने के लिए, जिन लोगों ने हमारे ऊपर टिप्पणी की है. जो पढ़े लिखे डॉक्टर हैं. एसटी हसन जैसे लोग जो महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हैं. उन्हें सबक सिखाने के लिए ही मैं लड़ रही हूं. संभल सहित अन्य जनपदों में निकल रहे मंदिरों पर जया प्रदा ने कहा की जहां भी मंदिर प्रकट हुए हैं. ये सनातन धर्म की मजबूती के लिए मोदी जी और योगी जी जो काम कर रहे हैं मैं उन्हें धन्यवाद करती हूं. मुरादाबाद में जो गौरी शंकर मंदिर खुलवाया गया है. मेरा मन है एक बार वहां जरूर जाऊं.

यह भी पढ़ें : BJP सांसद कंगना राणावत के बयान पर विवाद, आगरा की एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई आज

मुरादाबाद: फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद जया प्रदा गुरुवार को मुरादाबाद कोर्ट में पहुंची. 2019 मुरादाबाद में रामपुर से पूर्व सांसद आजम खान और मुरादाबाद के पूर्व सांसद एसटी हसन के अभद्र टिप्पणी करने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था. जया प्रदा ने कहा महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ रही हूं. अदालत में लंबे समय तक मुकदमा चलने पर, उन्होंने कहा की सीता मैया को भी 14 साल का इंतजार करना पड़ा था.

2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद मुरादाबाद के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में हुए समारोह में रामपुर के पूर्व सांसद आजम खान, सपा सांसद एसटी हसन समेत अन्य सपा नेता शामिल हुए थे. इसी वर्ष जया प्रदा ने भाजपा की तरफ से रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में आजम खान को उन्होंने हराया था. इस बात को लेकर उन्होंने जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी कर दी थी. जया प्रदा ने सपा के पूर्व सांसद आजम खान और मुरादाबाद के सपा सांसद एस.टी हसन समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

पूर्व सांसद जया प्रदा (Video Credit- ETV Bharat)

इसी मुकदमे में गुरुवार को कोर्ट में तारीख थी. जया प्रदा मुरादाबाद पहुंचकर, एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुईं. अगली तारीख मार्च की मिली है. कोर्ट से निकलने के बाद जया प्रदा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीता मैया को भी 14 साल इंतजार करना पड़ा था. आज जमाना बदल गया है, महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ रही हूं. मैं इस लड़ाई को इसलिए लड़ना चाहती हूं, क्योंकि ये बात सिर्फ जया प्रदा की नहीं है.

इन्हें महिलाओं का सम्मान करना सीखना चाहिए. आजम खान को खुश करने के लिए, जिन लोगों ने हमारे ऊपर टिप्पणी की है. जो पढ़े लिखे डॉक्टर हैं. एसटी हसन जैसे लोग जो महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हैं. उन्हें सबक सिखाने के लिए ही मैं लड़ रही हूं. संभल सहित अन्य जनपदों में निकल रहे मंदिरों पर जया प्रदा ने कहा की जहां भी मंदिर प्रकट हुए हैं. ये सनातन धर्म की मजबूती के लिए मोदी जी और योगी जी जो काम कर रहे हैं मैं उन्हें धन्यवाद करती हूं. मुरादाबाद में जो गौरी शंकर मंदिर खुलवाया गया है. मेरा मन है एक बार वहां जरूर जाऊं.

यह भी पढ़ें : BJP सांसद कंगना राणावत के बयान पर विवाद, आगरा की एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई आज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.