ETV Bharat / state

BHU कैंपस में आईआईटी के छात्र के साथ मारपीट, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा - IIT STUDENT BEATEN UP IN BHU

रविवार देर रात राजपुताना चौराहे पर हुई घटना, बिड़ला छात्रावास के छात्रों पर आरोप.

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2025, 9:53 AM IST

वाराणसी: आईआईटी बीएचयू के छात्र से मारपीट के मामले में लंका पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामला रविवार की देर रात का बताया जा रहा है. पीढ़ीत छात्र ने बिरला हॉस्टल के सामने मारपीट की बात पुलिस को बताई है. इसके बाद पुलिस ने छात्र की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. साथ ही परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

छात्र ऋषभ राज ने दी गई तहरीर में बताया है कि रविवार की रात मैं अपने दोस्त दुष्यंत शर्मा और राघव बंसल के साथ लंका से हॉस्टल रोड होते हुए आईआईटी कैंपस की तरफ जा रहा था. इस दौरान रास्ते में बिरला हॉस्टल के पास कुछ छात्रों ने हमें बेवजह गाली गलौज देना शुरू कर दिया.

जब हमने विरोध किया तो आलोक मारपीट पर आमादा हो गए और हमें दौड़ा-दौड़ा कर मरने लगे. जिस पर हम लोग किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे. इस दौरान राजपूताना चौराहे के पास एक लड़के को बुरी तरह से मारा और छुड़ाने आए गार्ड से भी बदतमीजी और गाली गलौज की गई.

पीड़ित ने अपनी तहरीर में कहा है कि आईआईटी के सुरक्षाकर्मी भी जब बीच-बचाव के लिए आए तो उनसे भी मारपीट करने वाले उलझ गए. इस दौरान लाइब्रेरी से निकले फर्स्ट ईयर के छात्र को भी बुरी तरह से मारा पीटा. छात्रों का कहना है कि जब लोग इकट्ठा होने लगे तो मारपीट करने वाले वहां से भाग निकले.

लंका थाना इंचार्ज शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि आईआईटी बीएचयू के छात्रों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को तलाशा जा रहा है, आरोपी कौन है इसकी पड़ताल की जा रही है.

वाराणसी: आईआईटी बीएचयू के छात्र से मारपीट के मामले में लंका पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामला रविवार की देर रात का बताया जा रहा है. पीढ़ीत छात्र ने बिरला हॉस्टल के सामने मारपीट की बात पुलिस को बताई है. इसके बाद पुलिस ने छात्र की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. साथ ही परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

छात्र ऋषभ राज ने दी गई तहरीर में बताया है कि रविवार की रात मैं अपने दोस्त दुष्यंत शर्मा और राघव बंसल के साथ लंका से हॉस्टल रोड होते हुए आईआईटी कैंपस की तरफ जा रहा था. इस दौरान रास्ते में बिरला हॉस्टल के पास कुछ छात्रों ने हमें बेवजह गाली गलौज देना शुरू कर दिया.

जब हमने विरोध किया तो आलोक मारपीट पर आमादा हो गए और हमें दौड़ा-दौड़ा कर मरने लगे. जिस पर हम लोग किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे. इस दौरान राजपूताना चौराहे के पास एक लड़के को बुरी तरह से मारा और छुड़ाने आए गार्ड से भी बदतमीजी और गाली गलौज की गई.

पीड़ित ने अपनी तहरीर में कहा है कि आईआईटी के सुरक्षाकर्मी भी जब बीच-बचाव के लिए आए तो उनसे भी मारपीट करने वाले उलझ गए. इस दौरान लाइब्रेरी से निकले फर्स्ट ईयर के छात्र को भी बुरी तरह से मारा पीटा. छात्रों का कहना है कि जब लोग इकट्ठा होने लगे तो मारपीट करने वाले वहां से भाग निकले.

लंका थाना इंचार्ज शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि आईआईटी बीएचयू के छात्रों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को तलाशा जा रहा है, आरोपी कौन है इसकी पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें: IIT BHU ने प्लेसमेंट में बनाया रिकॉर्ड; छात्र को मिला 2.20 करोड़ का सालाना पैकेज, मल्टीनेशनल कंपनियां कर रहीं हायरिंग

यह भी पढ़ें: BHU की स्थापना के अनसुने किस्से; 1911 में हुई समिति की स्थापना, जानें कब रखी गयी थी नींव?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.