कानपुर: एचबीटीयू में शिक्षक भर्ती घोटाला, ईसी में दो विभागों की मिली शिकायतें
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर के हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विवि (एचबीटीयू) में शिक्षक भर्ती घोटाला की आंच सामने आ गई है. बुधवार को कैंपस पहुंचे प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा ने प्रशासनिक अफसरों संग करीब छह घंटे तक अलग-अलग मामलों पर बैठकें कीं, जिनमें सबसे अधिक देर तक एग्जीक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग होती रही. इस बैठक में शिक्षक भर्ती से संबंधित 10 से अधिक विभागों के लिफाफे खुलने थे. इस संबंध में प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि उन्हें दो विभागों में शिक्षक भर्ती को लेकर शिकायतें मिलीं. इनमें कंप्यूटर साइंस और बायोटेक्नोलॉजी विभाग शामिल हैं. दोनों ही विभागों में जांच के लिए एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्यों को जिम्मा सौंप दिया गया. वहीं, अन्य 10 विभागों में भर्ती के लिफाफे खुले. देखें ईटीवी भारत की ये रिपोर्ट...