BMW कार में अचानक लगी भीषण आग, देखें वीडियो.. - up top news
🎬 Watch Now: Feature Video
सुलतानपुर में एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई. घटना शनिवार (11 जून) की रात लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर कोतवाली नगर के पुलिस ट्रेनिंग कैंप के पास की है. हादसे के बाद चालक ने कार से कूदकर किसी भी तरह अपनी जान बचाई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक कार में बहुत नुकसान हो गया था. हादसे के बाद लोगों ने हाइवे पर बैरिकेड लगाकर आवाजाही बंद कर दी. वहीं, गाजीपुर निवासी चालक मोहम्मद इमरान ने बताया कि BMW कार वाराणसी निवासी देवेंद्र जायसवाल की है. ड्राइवर कार की सर्विस के लिए लखनऊ से गाजीपुर ले जा रहा था.