लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मदेयगंज स्थित गोदावरी बैंक्वेट में एक शख्स ने दूसरा निकाह कर लिया, तभी वालीमे में पहली पत्नी पहुंच गई. इसके बाद शादी समारोह के दौरान जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. पत्नी वहां पहुंचकर दूल्हे पर दूसरा निकाह का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.
वहीं, दूसरी ओर लड़के के पिता ने भी अपहरण करने के प्रयास का दावा किया. सूचना पर मौके पर पहुंची मदेयगंज पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले में आगे की कारवाई में जुट गई है.
पीड़िता के मुताबिक, उसका निकाह 2017 में सआदतगंज निवासी शावेज मिर्जा से हुआ था. ससुराल में उत्पीड़न किए जाने पर वह मायके चली गई, फिर पति और ससुराल वालों के खिलाफ सआदतगंज कोतवाली में उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था. यह मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है.
पीड़िता के मुताबिक, शावेज ने बिना जानकारी के दूसरा निकाह कर लिया. परिचितों से मिली जानकारी पर पीड़िता रिश्तदारों के साथ गोदावरी बैंक्वेट हॉल पहुंची. जहां आरोपियों ने महिला और उसके भाई अदनान, सलमान और खाला का बेटा साकिब को पीटा.
दूसरी तरफ शावेज के पिता परवेज मिर्जा ने महिला और उसके भाइयों पर आरोप लागाया कि बेटे शावेज को अगवा करने का प्रयास किया गया. विरोध करने पर शावेज को बुरी तरह से पीटा गया, जिससे वह घायल हो गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है.
इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह ने बताया कि दोनों ही पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. लखनऊ में दूसरी शादी करने जा रहे दूल्हे की पहली पत्नी ने वलीमें में पहुंच हंगामा कर दिया. महिला ने बताया कि उसने उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था. यह केस न्यायालय में विचाराधीन है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में पेपर खराब होने पर बीकॉम की छात्रा ने उठाया आत्मघाती कदम, तलाश में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें: लखनऊ में जेल जाते समय बहाना बनाकर पुलिस कस्टडी से फरार हुआ चोर