बस्ती में जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट का वीडियो वायरल - बस्ती में मारपीट का मामला
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्ती: जिले में आएदिन दबंगों की दबंगई सामने आती रहती है. अभी पैकोलिया के रामापुर में खूनी संघर्ष हुआ ही था कि उसके बाद हरैया सर्किल के गौर थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगई का वीडियो सामने आ गया. वहीं, पुरानी बस्ती के खजुरिया गांव में दंबगों का लाइव पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा. गौर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के दबंग राम आशीष और उसके कुछ अन्य साथियों ने पुष्तैनी जमीन पर रखा छप्पर जबरन दबंगई के बल पर हटा दिया. इसके बाद मामले में हस्तक्षेप करने वाले पीड़ितों की पिटाई कर दी.वहीं, पैकोलिया थाना क्षेत्र के रामापुर गाॉंव और थाना पुरानी बस्ती के खजुरिया गांव में दंबगों ने एक गरीब परिवार का रिहायशी छप्पर उजाड़कर जमींदोज कर दिया. साथ ही गरीब परिवार की पिटाई की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया. उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. नगर थाना क्षेत्र के कुढ़ा पट्टी दरियाव गांव में पत्रकार रजनीश पांडे के परिवार पर दबंगों ने हमला बोल दिया. पत्रकार और उसका परिवार काफी डरा सहमा हुआ है.