जल निगम का बड़ा कारनामा, पाइप लाइन डालने के नाम पर खोद डाली पटरी
🎬 Watch Now: Feature Video
उन्नाव में जल निगम का बड़ा कारनामा सामने आया है. पाइप लाइन डालने के नाम पर जल निगम विभाग ने नहर पटरी खोद कर पूरी तरह से खोखली कर दी है. इससे बरसात के दिनों में नहर पटरी के कटने और आसपास के रिहायशी इलाके में पानी भरने की आशंका बनी हुई है.दरअसल, जिले में अमृत योजना के तहत घर-घर सीवर के पानी को निकालने के लिए जल निगम अंडर ग्राउंड लाइन बिछा रहा है, जिसके लिए बेतरतीब ढंग से सड़कें और गलियां खोदी जा रही हैं. जल निगम ने पाइप लाइन डालने के बाद नहर पटरी को वैसे ही बंद कर बराबर कर दिया है. लेकिन, ये नहर पट्टियां धीरे-धीरे धसने लगी है. जल निगम के इस लापरवाही के चलते एक्स.ई.एन. की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पहले तो जल निगम ने बिना अनुमति अवैध ढंग से कई किलोमीटर उन्नाव शहर से गुजरी नहर पटरी पर चोरी छुपे पाइप लाइन बिछा दी और अब जल निगम विभाग उस नहर पट्टी को दुरुस्त कराने तक की सुध नहीं ले रहा है. देखिए ईटीवी भारत की ये रिपोर्ट...
Last Updated : Jun 17, 2022, 6:20 PM IST