पैरोल पर छूटे राम रहीम ने बागपत के आश्रम से जारी किया वीडियो, कही ये बातें... - बागपत के आश्रम में राम रहीम
🎬 Watch Now: Feature Video
हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित सुनारिया जेल से पैरोल पर छूटे गुरमीत राम रहीम इस समय बागपत के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में रह रहे हैं. गुरमीत राम रहीम अपना एक वीडियो बनाकर जारी किया है, जिसमें वे डेरा आवास के अंदर पेड़ पौधे और सुहाने मौसम को दिखाते हुए अनुयाईयों को बता रहे है. अपने अनुयायियों से सुमिरन और अच्छे काम करने के लिए कह रहे हैं. इसके साथ जेल के अंदर जाने के वक्त की कहानी भी बता रहे है. आप भी देखें वीडियो...