लखनऊ : राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के क्रिटिकल केयर मेडिसिन (सीसीएम) यूनिट के बनने से अब वेंटिलेटर की दिक्कत दूर होगी. केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से शहीद पथ स्थित मातृ एवं शिशु अस्पताल के सामने सीसीएम यूनिट की नई बिल्डिंग बन रही है. इसका लगभग आधा निर्माण हो गया है. लोहिया अस्पताल में वर्तमान में 28 वेंटिलेटर हैं. नई यूनिट तैयार होने के बाद वेंटिलेटर सुविधा वाले बेडों की संख्या बढ़कर 100 हो जाएगी. इससे गंभीर मरीजों को काफी सुविधा होगी.
संस्थान के निदेशक प्रो. सीएम सिंह ने बताया कि लोहिया प्रदेश का पहला सरकारी चिकित्सा संस्थान होगा, जहां हाईटेक उपकरण और सुविधाओं से लैस 100 बेड की सीसीएम यूनिट होगी. दिसंबर तक आईसीयू ब्लॉक का निर्माण और मशीनों को लगाने की प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य है. काम पर लगातार नजर रखी जा रही है. वर्तमान में महज 28 बेड का आईसीयू है, जो ज्यादातर फुल रहता है. अन्य विभागों में भी वेंटिलेटर के बेड हैं, लेकिन मरीजों की संख्या देखते हुए और वेंटिलेटर की जरूरत महसूस की जा रही है.
KGMU लारी में बिल्डिंग तैयार, फर्नीचर का काम अधूरा : केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी विभाग में 92 बेड का नया आईसीयू और आर्थोपेडिक विभाग में सुपर स्पेशलिटी बिल्डिंग कई महीने पहले से बनकर तैयार है. सूत्रों की मानें तो दोनों विभागों की इन नई इमारतों में कुर्सी, टेबल, अलमारी समेत फर्नीचर से जुड़ा काम अभी भी पूरा नहीं हो सका है. इसके लिए टेंडर हो चुका है हालांकि अब तक काम पूरा नहीं हो सका है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ महीनों में फर्नीचर से जुड़े काम पूरे कर लिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : इग्नू में इस साल से शुरू हुए ये तीन नए कोर्स; प्रवेश के लिए 31 जनवरी तक आवेदन का मौका