कानपुर: जिले के हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों एक युवक ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. दोनों की फरवरी में शादी होनी थी. वारदात को अंजाम को देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए थे. पुलिस की टीम आरोपी प्रेमी की तलाश में जुट गई थी. मंगलवार को पुलिस ने इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए आरोपी अजय मिश्रा को गंगा घाट पुल से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र के गडरिया मोहाल में एक युवक अजय मिश्रा पुत्र गोरखनाथ मिश्रा जो की मूलरूप से ब्रह्म नगर शुक्लागंज थाना गंगा घाट उन्नाव का रहने वाला है. पिछले 8 महीने से किराए के मकान में रह रहा था. अजय का चमनगंज निवासी महिला से प्रेम संबंध था. महिला का एक बेटा भी है. दोनों की मंगनी हो चुकी थी और फरवरी में शादी होनी थी. महिला की पहली शादी बिल्हौर के उत्तरीपुरा में हुई थी. पति की मौत के बाद से वह ब्यूटी पार्लर में काम कर रही थी. वही अजय वन खंडेश्वर स्थित शनि देव मंदिर में पूजा पाठ करता था.
शनिवार की शाम महिला अजय के घर आई हुई थी. वहां पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इस पर अजय ने महिला के सीने में पिस्टल से गोली मार दी थी. महिला को उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया. वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि 18 जनवरी 2025 की शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने अपनी मंगेतर की हत्या कर दी है. दोनों की शादी नहीं हुई थी, लेकिन यह साथ रह रहे थे. आरोपी अजय ने पुलिस को बताया कि वाद विवाद के कारण ही उसने प्रिया की गोली मारकर हत्या की. आरोपी अजय जब वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहा था. तब मकान मालिक की बेटी ने उसे देख लिया था. वह सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भागते हुए नजर आया था. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे ने सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी अजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें - खेत से शुरू हुई मुहब्बत गर्दन काटकर खत्म, लव स्टोरी का खौफनाक अंत, जिसने सुना दिल दहल उठा - Girlfriend Murdered in Hamirpur - GIRLFRIEND MURDERED IN HAMIRPUR