मुफलिसी में जिंदगी जीते हुए बनाई जूनियर हॉकी टीम में जगह, सीनियर टीम से खेलने की इच्छा - lucknow latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ का रहने वाला शारदा सिंह जो कि एक होमगार्ड का बेटा है. इसने मुफलिसी में जिंदगी जीते हुए भारतीय जूनियर हॉकी टीम में विश्व कप में अपनी जगह बनाई है. उसके कोच राशिद और साई ने उसको तराशा और भारतीय जूनियर हॉकी टीम में विश्व कप में शारदा ने अपनी जगह बनाई. उसने बताया कि परिवार ने भी उसका हॉकी खेलने में पूरा सहयोग किया. पिता आर्थिक रूप से बहुत सक्षम नहीं थे, इसके बावजूद हॉकी खेलने में उसको अड़चन नहीं आने दी और वह लगातार खेलकर एक मुकाम पर पहुंच चुका है. 2021 अंडर-19 विश्व कप में वह भारतीय टीम से खेल, उस दौरान भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को जीत नहीं सकी. मगर क्वार्टर फाइनल मैच में बेल्जियम के खिलाफ डिफेंडर होने के बावजूद ड्रेग फ्लिक करके उसने जो गोल मारा, उसी की वजह से भारतीय टीम को विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका मिला. अब शारदा चाहता है कि उसका चयन भारतीय सीनियर हॉकी टीम हो जाए और जब अगला ओलंपिक आए तो वह भारतीय टीम को गोल्ड मेडल दिला कर गौरवान्वित कर सके.