राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद पड़ोसियों ने जताई अंतिम दर्शन की इच्छा
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर: मशहूर हास्य कवि राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद कानपुर में शोक की लहर है. कानपुर के नया पुरवा में राजू श्रीवास्तव के निवास पर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है. लोगों का कहना है कि राजू श्रीवास्तव एक बेहतरीन कलाकार के साथ एक बेहतरीन पड़ोसी थे. जब वह इलाके में आते थे तो सभी से मिलते थे. हमेशा लोगों की मदद करते थे. आज जब उनके निधन की खबर उनके स्थाई निवास नया पुरवा में पहुंची तो आसपास का माहौल गमगीन हो गया. उनके घर के बाहर तमाम पड़ोसी पहुंचकर उनकी यादों को लेकर चर्चा करने लगे. इसके अलावा उनके पड़ोसी और क्षेत्रवासी राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर उनके निज निवास पर लाए जाने की मांग कर रहे हैं, जिससे लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकें. वहीं राजू श्रीवास्तव के निधन पर कानपुर के कॉमेडियन अन्नू अवस्थी ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि राजू श्रीवास्तव का का निधन पूरे देश के लिए क्षति है. कानपुर को जो उन्होंने पहचान दी, यह कानपुर के लिए सबसे बड़ा नुकसान है. हजारों साल तक कोई दूसरा राजू श्रीवास्तव पैदा नहीं होगा. मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा सभी जगह उनके लिए प्रार्थना की गई, मगर इतनी पूजा-पाठ के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. यह बहुत दुखद है. लोगों की मदद करने वाले राजू श्रीवास्तव आज हमारे बीच में नहीं हैं.
Last Updated : Sep 21, 2022, 1:01 PM IST