वाराणासी में पान संग सियासी चर्चा: जानें किसकी ताजपोशी करेगी जनता - mission 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
खईके पान बनारस वाला खुल जाए बंद अक्ल का ताला...ये गीत आपने जरूर सुना होगा. वैसे भी बनारस का पान दुनिया भर में मशहूर है. पान सिर्फ मुंह का स्वाद ही नहीं बदलता, बल्कि सियायत भी बदल देता है. यही वजह है कि बॉलीवुड अभिनेता हों या राजनीतिक गलियारों के नेता सभी को पान भाता है. ईटीवी भारत की टीम भी राजनीतिक सरगर्मी को जानने के लिए बनारस के केशव ताम्बूल पहुंची. टीम ने विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जनता के मन की बात जानने की कोशिश की. देखें पान संग सियासी चर्चा पर ये रिपोर्ट...