काशी में अदा की गई सिंदूर खेला की रस्म, देखें VIDEO - Bengali women played Holi with vermilion in kashi
🎬 Watch Now: Feature Video
मिनी बंगाल कहे जाने वाले काशी में 3 दिन अनुष्ठान के बाद मां की बांग्ला समाज के लोग पूरी रीति-रिवाज और परंपरा के अनुसार की. इस दौरान शादीशुदा महिलाएं लाल रंग की साड़ी पहनकर माथे पर सिंदूर भरकर पंडाल पहुंची. यहां महिलाओं ने सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को उलू ध्वनि के साथ विदा करने की परंपरा का निर्वहन किया. सभी ने ढाक की थाप जम कर डांस किया. बता दें कि काशी में बांग्ला समाज के लोग हर्ष और उल्लास के साथ मां भगवती की आराधना करते हैं. सोनारपुरा, दशाश्वमेध,शिवाला, पांडेय हवेली, बंगाली टोला, भेलूपुरा, केदार घाट, मुंशी गली में बंगाली परिवार की मूर्तियां स्थापित होती हैं. मान्यता के अनुसार अंति दिन देवी आदिशक्ति मां दुर्गा की मांग भर कर उन्हें मायके से ससुराल के लिए विदा किया जाता है. बांग्ला समाज की महिला मां को सिंदूर समर्पित करने के बाद अपनी मांग भर कर एक दूसरे की मांग भर्ती हैं. एक दूसरे के गालों पर सिंदूर लगाती हैं. मां दुर्गा को सिंदूर दान करने के बाद महिलाएं जमकर सिंदूर से होली खेलती है.