99वां संकट मोचन संगीत समारोह का शुभारंभ, पद्मश्री पंडित शिवमणि ने दी शानदार प्रस्तुति - प्रख्यात गायक गौतम काले
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15074387-thumbnail-3x2-im.jpg)
वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में विश्व प्रसिद्ध 99वां संकट मोचन संगीत समारोह का आयोजन किया जा रहा है. 20 अप्रैल से शुरू हुआ यह संगीत समारोह 25 अप्रैल तक चलेगा. बाबा संकटमोचन के दरबार में इसकी शुरूआत की गई. मंच पर सभी ने जय श्री राम और हर-हर महादेव के नारे लगाकर कलाकारों का स्वागत किया. कार्यक्रम में पहली प्रस्तुति पंडित यू राजेश मेंडोलिन ने दी. चेन्नई से विश्व विख्यात पदमश्री पंडित शिवमणि ने ड्रम्स पर इनके साथ जुगलबंदी की. वहीं, दूसरी प्रस्तुति में इंदौर के प्रख्यात गायक गौतम काले ने विभिन्न प्रकार के भजन सुनाकर लोगों को झंकृत कर दिया. इस समारोह में भारत समेत विश्व के कोन-कोने से करीब 53 ज्यादा कलाकारों ने बाबा संकटमोचन के दरबार में हाजिरी लागाई. मंदिर प्रांगण में एक के बाद एक प्रस्तुति देकर कलाकारों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. लोग ड्रम की थाप झूमते नजर आ रहे थे. पदमश्री पंडित शिवमणि ने बताया कि 2 साल से कोविड-19 के चलते अब हम कलाकारों को लाइव कॉन्सर्ट करने को मिला है.