अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या कर दी गई. मंगलवार को मथुरा-अलीगढ़ हाइवे पर युवक का खून से सना शव मिलने से हड़कंप मच गया. लाश देखने वालों ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची. शव के आसपास छानबीन की गई. फॉरेंसिक टीम ने कुछ साक्ष्य कलेक्ट किए. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना इगलास थाना क्षेत्र के हैवतपुर इलाके की है.
जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ जिले के इगलास थाना क्षेत्र के हैवतपर गांव के पास युवक का शव मिला. इसकी पहचान श्यामवीर (32) निवासी गांव कैमावली थाना इगलास के तौर पर की गई. युवक की बड़ी बेरहमी से हत्या की गई और लाश को सड़क किनारे फेंक दिया गया था. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बॉडी पर कई जगह चाकुओं के निशान हैं. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिससे हत्या की वजह साफ हो सकेगी.
खैर के सीओ वरूण सिंह ने बताया कि ये थाना इगलास जनपद अलीगढ़ से संबंधित प्रकरण है. आज हैवतपुर गांव के पास श्यामवीर नाम के व्यक्ति की लाश मिली है. वह कैमावली गांव का का रहने वाला था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचायतनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. इस प्रकरण की हर एंगल से जांच की जा रही है. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: मेरठ के जंगल में किसान का शव मिला; गला रेतकर हुई हत्या - FARMER MURDER MEERUT