कानपुर: कमिश्नरेट पुलिस की ओर सेऑपरेशन त्रिनेत्र की शुरुआत कानपुर में हुई है. मंगलवार को फजलगंज थाना पुलिस टीम ने एक चोर को जब अरेस्ट किया, तो उसके पास से 17 तंजानिया (किड्जो) के नोट मिले. पुलिस कर्मी भी विदेशी करेंसी देखकर हैरान रह गए.
इस मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी सेन्ट्रल राजेश कुमार ने बताया कि चोरी के आरोपी आशीष पासवान उर्फ कल्लू को पकड़ने के लिए एसीपी स्वरूप नगर आईपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था. कुछ दिनों पहले फजलगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले आहूजा परिवार में चोरी हुई थी. जिसका मुकदमा दर्ज किया गया था.
इसे भी पढ़ें - नेपाल इंटरनेशनल बॉर्डर पर चीनी नागरिक गिरफ्तार, पासपोर्ट और विदेशी करेंसी बरामद - CHINESE CITIZEN ARRESTED
पुलिस टीम ने आरोपी से 17 तंजानिया के नोटों के अलावा, सोने की चेन, कान के टप्स, कंगन, चूड़ियां, तीन स्मार्टफोन समेत कुछ और सामान भी मिला है. डीसीपी सेन्ट्रल दिनेश त्रिपाठी की ओर से पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया है.
कानपुर से उन्नाव तक खंगाली 250 कैमरों की फुटेज: एडीसीपी सेन्ट्रल राजेश कुमार ने बताया कि चोरी के आरोपी आशीष को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने कानपुर से लेकर उन्नाव तक 250 से अधिक कैमरों की फुटेज खंगाली थी. इस दौरान चोर के हर मूवमेंट को देखा गया है. आरोपी के खिलाफ पांच से अधिक मुकदमे कानपुर और उन्नाव के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. आरोपी दहेज हत्या के मामले में भी जेल जा चुका है. अब उसे चोरी के मामले में जेल भेजा गया है.
यह भी पढे़ं - चंदौली: 1 करोड़ की देशी-विदेशी करेंसी के साथ युवक गिरफ्तार