शाहजहांपुर: जिले के थाना पुवायां क्षेत्र में मंगलवार को गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर फटने से हादसा हो गया. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये, जिनमें एक की हालत नाजुक बतायी जा रही है. फिलहाल सभी का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
मामला थाना पुवायां क्षेत्र के कसबरा मोहल्ले का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इलाके में धमाके के बाद हड़कंप मच गया. तेज धमाका होने से आसपास के घरों में रहने वाले लोग सहम गये. सिलेंडर में केमिकल डालते वक्त यह हादसा हुआ है. हादसे के वक्त तीन लोग खड़े हुए थे, जो धमाके की चपेट में आ गए. आनन-फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.
मेडिकल ऑफिसर डॉ. एमके सिंह के मुताबिक, मंगलवार दोपहर गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर फटने से तीन लोग समर, नरेश, अंकित गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए, जिसमें अंकित की हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल सभी घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
इस मामले में थाना पुवाया प्रभारी हरपाल सिंह बालियान का कहना है कि उनके पास दोपहर में सूचना आई थी. इसके बाद पुलिस टीम को भेज दिया गया था, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस मामले में अभी तक कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. सभी एक ही परिवार से संबंधित हैं. घायलों में एक ससुर हैं, एक दामाद और एक बहनोई है, जो इस हादसे में झुलसे हैं.