ETV Bharat / state

गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर फटने से तीन लोग झुलसे; मेडिकल काॅलेज में चल रहा इलाज, एक की हालत नाजुक - SHAHJAHANPUR NEWS

थाना पुवायां क्षेत्र के कसबरा मोहल्ले में हादसे के बाद मचा हड़कंप.

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2025, 9:40 PM IST

शाहजहांपुर: जिले के थाना पुवायां क्षेत्र में मंगलवार को गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर फटने से हादसा हो गया. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये, जिनमें एक की हालत नाजुक बतायी जा रही है. फिलहाल सभी का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

मामला थाना पुवायां क्षेत्र के कसबरा मोहल्ले का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इलाके में धमाके के बाद हड़कंप मच गया. तेज धमाका होने से आसपास के घरों में रहने वाले लोग सहम गये. सिलेंडर में केमिकल डालते वक्त यह हादसा हुआ है. हादसे के वक्त तीन लोग खड़े हुए थे, जो धमाके की चपेट में आ गए. आनन-फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.

मेडिकल ऑफिसर डॉ. एमके सिंह के मुताबिक, मंगलवार दोपहर गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर फटने से तीन लोग समर, नरेश, अंकित गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए, जिसमें अंकित की हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल सभी घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

इस मामले में थाना पुवाया प्रभारी हरपाल सिंह बालियान का कहना है कि उनके पास दोपहर में सूचना आई थी. इसके बाद पुलिस टीम को भेज दिया गया था, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस मामले में अभी तक कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. सभी एक ही परिवार से संबंधित हैं. घायलों में एक ससुर हैं, एक दामाद और एक बहनोई है, जो इस हादसे में झुलसे हैं.


यह भी पढ़ें : महाकुंभ में आग से सबक; मेला क्षेत्र से जब्त किए गए 300 छोटे सिलेंडर, बनाई जाएगी सुरक्षा अमृत कलश की कलाकृति - MAHA KUMBH MELA 2025

शाहजहांपुर: जिले के थाना पुवायां क्षेत्र में मंगलवार को गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर फटने से हादसा हो गया. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये, जिनमें एक की हालत नाजुक बतायी जा रही है. फिलहाल सभी का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

मामला थाना पुवायां क्षेत्र के कसबरा मोहल्ले का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इलाके में धमाके के बाद हड़कंप मच गया. तेज धमाका होने से आसपास के घरों में रहने वाले लोग सहम गये. सिलेंडर में केमिकल डालते वक्त यह हादसा हुआ है. हादसे के वक्त तीन लोग खड़े हुए थे, जो धमाके की चपेट में आ गए. आनन-फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.

मेडिकल ऑफिसर डॉ. एमके सिंह के मुताबिक, मंगलवार दोपहर गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर फटने से तीन लोग समर, नरेश, अंकित गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए, जिसमें अंकित की हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल सभी घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

इस मामले में थाना पुवाया प्रभारी हरपाल सिंह बालियान का कहना है कि उनके पास दोपहर में सूचना आई थी. इसके बाद पुलिस टीम को भेज दिया गया था, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस मामले में अभी तक कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. सभी एक ही परिवार से संबंधित हैं. घायलों में एक ससुर हैं, एक दामाद और एक बहनोई है, जो इस हादसे में झुलसे हैं.


यह भी पढ़ें : महाकुंभ में आग से सबक; मेला क्षेत्र से जब्त किए गए 300 छोटे सिलेंडर, बनाई जाएगी सुरक्षा अमृत कलश की कलाकृति - MAHA KUMBH MELA 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.