गोरखपुर: श्रृंगेरी मठ के जगद्गुरु शंकराचार्य भारती तीर्थ मंगलवार शाम को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. मंदिर आगमन पर शंखध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनका अभिनंदन किया गया. इसके पहले शंकराचार्य की विजय यात्रा का सहजनवा स्थित जिले की सीमा से गोरखनाथ मंदिर तक फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया गया.
शंकराचार्य, गोरक्षधरा पर हुए इस स्वागत से काफी खुश हुए. जगद्गुरु शंकराचार्य विधुशेखर भारती सन्निधानम की विजय यात्रा (11 से 13 फरवरी) मंगलवार को अयोध्या धाम से शुरु हुई. शाम करीब 5 बजे गोरखपुर जनपद की सीमा (जीरो प्वाइंट) में यात्रा के प्रवेश करते ही श्री गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ के 51 वेदपाठी छात्रों ने आचार्य डॉ. रंगनाथ के नेतृत्व में शंखध्वनि और मंगलाचरण के बीच जगद्गुरु शंकराचार्य का अभिनंदन किया. इसके बाद सहजनवा में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने शंकराचार्य का फूल मालाओं से स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें - श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सेवा और सुविधा का संगम बन रहा गोरखनाथ बाबा का खिचड़ी मेला - KHICHDI MELA 2025
मिली जानकारी के अनुसार मंदिर पहुंचते ही परिसर में जगद्गुरु शंकराचार्य का मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने उनकी अगवानी की. इसके बाद श्रीगोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ के वेदपाठी विद्यार्थियों ने शंखध्वनि के बीच मंत्रोच्चार कर शंकराचार्य का अभिनंदन किया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जगद्गुरु शंकराचार्य विधुशेखर भारती सन्निधानम मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में पहुंंचे. यहां श्रीगोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने शंकराचार्य की चरण पादुका का विधि विधान से पूजन किया और आरती उतारी.
इसके बाद शंकराचार्य ने महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में स्थापित देवी-देवताओं, संतों, महापुरुषों, मूर्तियों और चित्रों और उनके सम्मुख लिखित विचारों का अवलोकन किया. सहजनवा से लेकर गोरखनाथ मंदिर तक जगद्गुरु शंकराचार्य का स्वागत करने वालों में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, अच्युतानंद शाही, मनोज अग्रहरि, सिद्धांतो घोष, रणविजय शाही, दयानंद शर्मा, गौरव तिवारी, वीरेंद्र नाथ पांडेय, ओमप्रकाश शर्मा, इंद्रमणि उपाध्याय, देवेश श्रीवास्तव, शशिकांत सिंह आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे.
यह भी पढ़ें - गोरखपुर के एमपीपीजी कॉलेज का 'मिशन मंझरिया', अब तक 28 हजार मरीजों को मिला नि:शुल्क इलाज - GORAKHPUR NEWS