मिर्जापुर: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के चलते अन्य जिलों के धार्मिक स्थलों पर भी पर्यटक संख्या भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में प्रयागराज से सटे मिर्जापुर में स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में भी भारी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ से स्नान कर दर्शन पूजन करने पहुंच रहे हैं.
हालात यह है कि मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर के आसपास की गलियां, बाजार, गंगा घाट पर हर तरफ श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे हैं. यही नहीं पार्किंग पूरी तरह से विंध्याचल में वाहनों से फुल हो गया है. विंध्याचल के पास अटल चौक चौराहा से प्रयागराज और मिर्जापुर आने वाले वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है. जिसको संभालने के लिए भारी संख्या में पुलिस लगाई गई है.
मिर्जापुर में डायवर्जन के चलते ट्रैफिक स्थिति अटल चौक छोड़ सब जगह सामान्य स्थिति है. विंध्याचल में श्रद्धालुओं के चलते अटल चौक में गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. प्रयागराज के हाईवे पर गैपुरा से डायवर्जन किया गया है. प्रयागराज से आने वाले वाहनों को लालगंज की तरफ भेजा जा रहा है. बरकछा और बरौंधा तिराहे पर भी किया डायवर्जन किया गया है. बिहार झारखंड छत्तीसगढ़ से आने वाले वाहनों को रीवा हाईवे के तरफ भेजे जा रहे हैं. इसके लिए जगह-जगह डायवर्जन से नटवा, शास्त्री सेतु पर वाहनों का दबाव कम हो गया हैं. मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने आए श्रद्धालुओं का कहना है कि बहुत अच्छा व्यवस्था विंध्याचल धाम में है. मां विंध्यवासिनी का अच्छे से दर्शन हो जा रहा है. जाम को लेकर कहा कि प्रयागराज से आने में जाम जरूर मिल रहा है. लेकिन मिर्जापुर में जाम जैसी स्थिति नहीं है. प्रयागराज में जो जाम मिल रहा है, इतना तो मां के दर्शन के लिए झेलना पड़ेगा.
मिर्जापुर में जाम की स्थिति नहींः पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि प्रयागराज और विंध्याचल के मार्गों पर पुलिस बल तैनात है. ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए 10 SHO,6 CO,2 एडिशनल एसपी के साथ दो कंपनी पीएसी ट्रैफिक पीआरडी के जवान अलग से सड़कों पर मौजूद हैं. इसके साथ ही भारी संख्या में पुलिस लगाई गई है. मिर्जापुर जनपद में 14 से ज्यादा होल्डिंग एरिया के साथ पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, यहां पर कोई जाम की बात नहीं है. एसपी ने बताया कि मिर्जापुर में एक दिन में दोनों तरफ से 5 लाख से ज्यादा गाड़ियों को बिना जाम लगे निकाला जा सकता है. केवल एक दिन एक तरफ से 3 लाख से ज्यादा गाड़ियां आ गई थी. बाकी हर दिन दो से ढाई लाख गाड़ियां दोनों तरफ से आ जा रही हैं, जाम स्थिति मिर्जापुर में नहीं है. प्रयागराज से आने वाले श्रद्धालु आसानी से मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर जा रहे हैं.