गाना गा-गाकर वोट मांग रहा प्रत्याशी बना आकर्षण का केंद्र - मनोज कुमार रवि
🎬 Watch Now: Feature Video
मऊः जिले में पंचायत चुनाव में सभी प्रत्याशी दम दिखा रहे हैं पर एक प्रत्याशी अपने अलग अंदाज के कारण आकर्षण का केंद्र बन गया है. बात हो रही है जनपद के वार्ड नंबर 32 खानपुर जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी मनोज कुमार 'रवि' की. मनोज कुमार भोजपुर गायक हैं. उन्होंने जिला पंचायत सीट वार्ड संख्या 32 से निर्दलीय पर्चा भरा है. यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. वह गाने के माध्यम से अपील कर रहे हैं कि दारू और मुर्गा के चक्कर में ना पढ़कर, साफ-सुथरी और ईमानदार छवि वाले प्रत्याशी को वोट करें. मनोज कुमार ने बताया कि अगर चुनाव जीत गया गांव का विकास करूंगा. यहां पर 29 अप्रैल को मतदान है.