वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मुख्य अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अनिल राजभर ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के महाकुम्भ में जाने को लेकर कहा कि अच्छा है, सबको महाकुम्भ का हिस्सा बनना चाहिए. आज अखिलेश यादव जा रहे हैं तो उन्हें आकड़ों का भी पता चल जाएगा कि कम करके बताएं गए हैं. महाकुंभ में ज़्यादा लोग आए हैं.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जो कभी-कभी अपने को हिंदू कहते हैं, सबको जाना चाहिए. जब दुनिया आ रही है तो आपको जाने में क्या हर्ज है. हम विश्व समारोह कर रहे हैं. भारत की आध्यात्मिक ताकत से पूरी दुनिया परिचित हो रही है.आज एक विश्व रिकार्ड बन रहा है कि एक सीमित क्षेत्र में जनसंख्या का इतना बड़ा समूह इकठ्ठा हो रहा है. इतने बड़े आयोजन को कैसे हमारी सरकार व्यवस्थित कर रही है, ये भारत की पहचान बन रही है. अच्छा है, सबको महाकुम्भ का हिस्सा बनना चाहिए. आज अखिलेश यादव जा रहे हैं तो उन्हें आकड़ों का भी पता चल जाएगा.
कैबिनेट मंत्री ने सभी को गणतंत्र दिवस बधाई दी. साथ ही बनारस की अपनी पूरी टीम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, सभी अधिकारियों, जवानों, का आभार जताया. कहा कि यहां पर शानदार परेड का प्रर्दशन हुआ. जो जवान परेड में शामिल हुए, मैं उनको भी बधाई देता हूं. आज पूरी दुनिया नए भारत का दर्शन कर रही है. अभी नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आप सब लोगों ने नए भारत का दर्शन किया. भारत के पुरूषार्थ से पूरी दुनिया परिचित हुई.
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ.के. एजिलरसन समेत अधिकारी मौजूद रहे. वहीं ध्वजारोहण के पश्चात समस्त पुलिस बल को संविधान की शपथ दिलाई गई.