तरबूज पर थूक लगाने का वीडियो वायरल - मुजफ्फरनगर में वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरनगर: जनपद नगर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी मोहल्ले में फल (तरबूज ) पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सब्जी और फल बेचने वाला एक अज्ञात युवक रेहड़ी पर फल बेचता हुआ मोहल्ले में घूम रहा है, तभी फल बेचने वाला युवक तरबूज को उठाकर उस पर थूक देता है और फल को दोबारा रेहड़ी पर रख देता है. थूकने वाला यह सनसनीखेज मामला मोहल्ले के एक मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर कॉलोनी वासियों ने इस वीडियो को वायरल कर दिया. बहरहाल वीडियो के आधार पर पुलिस अज्ञात फल और सब्जी बेचने वाले युवक की पहचान कर रही है. एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि वीडियो की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.