युवक का ट्रैक्टर पर जानलेवा स्टंट, वीडियो वायरल - तितावी थाना क्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरनगर : जनपद के तितावी थाना क्षेत्र में बीती 8 दिसंबर को किसान आंदोलन के चलते भारत बंद के आह्वान पर जमकर प्रदर्शन किया गया था. तितावी में किसान यूनियनों ने जाम लगाया था. वहीं जाम खुलने के बाद शाम के समय एक ट्रैक्टर चालक के द्धारा पुलिस के साथ जानलेवा स्टंट किया गया, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में ट्रैक्टर पर बैठे भाकियू के कार्यकर्ता हैं. वहीं ट्रैक्टर चालक एक युवक पुलिस के सामने ट्रैक्टर पर पुलिस से मजाकिया स्टंट करते दिखाई दे रहा है. स्टंट इतना खतरनाक रूप से किया जा रहा था कि ट्रैक्टर पर बैठे लोगों की जान भी आफत में आ गई थी. उन्होंने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई, नहीं तो किसी भी वक्त कोई भी किसान ट्रैक्टर से नीचे गिर सकता था. वहीं पुलिसकर्मी जो कि सड़क पर ट्रैक्टर चालक को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, वो भी ट्रैक्टर के स्टंट से बचते नजर आ रहे हैं. गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ. हालांकि मामले का संज्ञान आते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर थाना तितावी में ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध मुकदमा कायम कर दिया गया है.