ETV Bharat / state

महाकुंभ मेले के दौरान टूटा रिकॉर्ड, मिर्जापुर में 1.60 करोड़ श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन किये - MAHASHIVRATRI 2025

महाकुंभ मेले के दौरान एक करोड़ 60 लाख श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन किया है.

ETV Bharat
एक करोड़ 60 लाख श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी का किया दर्शन (photo credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 5:34 PM IST

मिर्जापुर: महाशिवरात्रि पर्व पर जनपद के सभी शिवालयों के साथ मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन के लिए भी भक्तों की लगी है लंबी लाइन. दोपहर के बाद से मां विंध्यवासिनी दरबार में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. महाकुंभ से स्नान कर श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी दरबार पहुंच रहे हैं. जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के मुताबिक, महाकुंभ मेले के दौरान अब तक एक करोड़ 60 लाख श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन किया है. एक करोड़ 25 लाख से ज्यादा वाहनों का मिर्जापुर जनपद से महाकुंभ में आना जाना हुआ है.

आज पूरे देश भर के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का ताता लगा हुआ है. मिर्जापुर जनपद में भी शिवालयों के साथ ही विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में स्थित मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं की जन सैलाब उमड़ पड़ा है. सुबह से ही घंटों लाइन में लगकर श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर रहे हैं. दोपहर के बाद से ही श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है. घंटों लाइन में लगकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया जा रहा हैं. महाकुंभ से स्नान कर बाहरी श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय श्रद्धालु भी मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - महाशिवरात्रि 2025; काशी में निकली नागा संन्यासियों की पेशवाई, विश्वनाथ मंदिर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा - KASHI VISHWANATH DHAM


महाकुंभ मेले का आज आखिरी स्नान है. महाकुंभ मेले में जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं, तो वहीं मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में भी महाकुंभ से स्नान कर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन कर रहे हैं. विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. दर्शन पूजन करने आए श्रद्धालुओं का कहना है कि बहुत अच्छी व्यवस्था विंदाचल धाम में है. अच्छे से दर्शन हो जा रहा है. प्रशासन की अच्छी व्यवस्था है.

मिर्जापुर जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि महाकुंभ मेले के दौरान अब तक एक करोड़ 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी दरबार में दर्शन पूजन किया है. इसके साथ ही एक करोड़ 25 लाख से ज्यादा वाहनों का मिर्जापुर जनपद से महाकुंभ में आना-जाना हुआ है. अभी इसकी संख्या और आगे बढ़ सकती है. विंध्याचल धाम में आने वाले श्रद्धालु अच्छे से दर्शन कर रहे हैं. संभावना जतायी जा रही है कि आने वाले नवरात्रि तक ऐसी भीड़ बनी रहेगी.

बता दें वैसे तो हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर दर्शन पूजन करने पहुंचते हैं नवरात्रि में पूरे 9 दिन जहां 10 से 15 लाख श्रद्धालु दर्शन पूजन किया करते थे. इस बार महाकुंभ मेले के वजह से सारा रिकॉर्ड टूट गया. अब तक जिलाधिकारी के मुताबिक एक करोड़ 60 लाख दर्शन श्रद्धालु कर चुके हैं. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है.


यह भी पढ़ें - महाकुंभ 2025; आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर संगम स्नान कर भावुक हुईं प्रीति जिंटा, बोलीं- यह दिल को छू लेने वाला अनुभव - MAHAKUMBH MAHASHIVRATRI SNAN

मिर्जापुर: महाशिवरात्रि पर्व पर जनपद के सभी शिवालयों के साथ मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन के लिए भी भक्तों की लगी है लंबी लाइन. दोपहर के बाद से मां विंध्यवासिनी दरबार में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. महाकुंभ से स्नान कर श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी दरबार पहुंच रहे हैं. जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के मुताबिक, महाकुंभ मेले के दौरान अब तक एक करोड़ 60 लाख श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन किया है. एक करोड़ 25 लाख से ज्यादा वाहनों का मिर्जापुर जनपद से महाकुंभ में आना जाना हुआ है.

आज पूरे देश भर के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का ताता लगा हुआ है. मिर्जापुर जनपद में भी शिवालयों के साथ ही विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में स्थित मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं की जन सैलाब उमड़ पड़ा है. सुबह से ही घंटों लाइन में लगकर श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर रहे हैं. दोपहर के बाद से ही श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है. घंटों लाइन में लगकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया जा रहा हैं. महाकुंभ से स्नान कर बाहरी श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय श्रद्धालु भी मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - महाशिवरात्रि 2025; काशी में निकली नागा संन्यासियों की पेशवाई, विश्वनाथ मंदिर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा - KASHI VISHWANATH DHAM


महाकुंभ मेले का आज आखिरी स्नान है. महाकुंभ मेले में जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं, तो वहीं मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में भी महाकुंभ से स्नान कर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन कर रहे हैं. विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. दर्शन पूजन करने आए श्रद्धालुओं का कहना है कि बहुत अच्छी व्यवस्था विंदाचल धाम में है. अच्छे से दर्शन हो जा रहा है. प्रशासन की अच्छी व्यवस्था है.

मिर्जापुर जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि महाकुंभ मेले के दौरान अब तक एक करोड़ 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी दरबार में दर्शन पूजन किया है. इसके साथ ही एक करोड़ 25 लाख से ज्यादा वाहनों का मिर्जापुर जनपद से महाकुंभ में आना-जाना हुआ है. अभी इसकी संख्या और आगे बढ़ सकती है. विंध्याचल धाम में आने वाले श्रद्धालु अच्छे से दर्शन कर रहे हैं. संभावना जतायी जा रही है कि आने वाले नवरात्रि तक ऐसी भीड़ बनी रहेगी.

बता दें वैसे तो हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर दर्शन पूजन करने पहुंचते हैं नवरात्रि में पूरे 9 दिन जहां 10 से 15 लाख श्रद्धालु दर्शन पूजन किया करते थे. इस बार महाकुंभ मेले के वजह से सारा रिकॉर्ड टूट गया. अब तक जिलाधिकारी के मुताबिक एक करोड़ 60 लाख दर्शन श्रद्धालु कर चुके हैं. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है.


यह भी पढ़ें - महाकुंभ 2025; आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर संगम स्नान कर भावुक हुईं प्रीति जिंटा, बोलीं- यह दिल को छू लेने वाला अनुभव - MAHAKUMBH MAHASHIVRATRI SNAN

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.