ETV Bharat / state

मिर्जापुर का गालीबाज दरोगा सस्पेंड, मुकदमे से नाम हटाने के लिए मांगी थी घूस - MIRZAPUR NEWS

मिर्जापुर में एक लाख रुपये रिश्वत मांगने वाले दरोगा को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है.

सस्पेंड दरोगा.
सस्पेंड दरोगा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 8:27 PM IST

मिर्जापुर: एक लाख रुपये घूस मांगने वाले दरोगा को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. आरोपी दरोगा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ को अशब्द कह रहा था.

पुलिस अधीक्षक ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. पूरा मामला जिगना थाने में तैनात दरोगा सुरेंद्र कुमार से जुड़ा है.

एक लाख रुपये मांग रहा था रिश्वत: वायरल वीडियो में आरोपी दरोगा सुरेंद्र कुमार मुकदमे से नाम हटाने के लिए पीड़ित से एक लाख की डिमांड कर रहा था. वह कहता है कि एक लाख आप दे देते हैं, तो आपका मुकदमे से नाम हटा दिया जाएगा.

इस दौरान पीड़ित से अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ को अशब्द भाषा का प्रयोग करते सुनाई दे रहा है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

विभागीय अधिकारियों को बोले अपशब्द: पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें थाना जिगना पर नियुक्त उप-निरीक्षक सुरेंद्र कुमार एक व्यक्ति से पैसे की मांग करते हुए विभागीय उच्चाधिकारी के बारे में अपशब्द बोला जा रहा है.

उप निरीक्षक का वीडियो कृत्य आम जनमानस में पुलिस की छवि को धूमिल कर रहा है. इसी को लेकर सम्बन्धित उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दे दिए गये हैं.

जौनपुर में फर्जी महिला दरोगा गिरफ्तार: वहीं जौनपुर में एक फर्जी महिला दरोगा को गिरफ्तार किया गया है. महिला उत्तर प्रदेश पुलिस के उप-निरीक्षक की वर्दी पहनकर लोगों को धमका रही थी. आरोपी की पहचान प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की रहने वाली नूरजहां (50) के रूप में हुई है.

फर्जी महिला दरोगा गिरफ्तार.
फर्जी महिला दरोगा गिरफ्तार. (Photo Credit; ETV Bharat)

मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को वर्दी में देख रामपुर चौकी के पास रोका और पूछताछ करने लगी. इसपर महिला ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी.

प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला के खिलाफ धारा 205 बी.एन.एस. के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें: झांसी का थप्पड़बाज दरोगा सस्पेंड, पीड़ित के दोस्त पर जड़े थे ताबड़तोड़ चांटे, विभागीय जांच - JHANSI NEWS

यह भी पढ़ें: माफिया अनुपम दुबे के फरार भाई के खिलाफ दर्ज केस की फाइल पुलिस चौकी से ही गायब, थानेदार और दरोगा सस्पेंड - FARRUKHABAD SHO INSPECTOR SUSPENDED


मिर्जापुर: एक लाख रुपये घूस मांगने वाले दरोगा को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. आरोपी दरोगा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ को अशब्द कह रहा था.

पुलिस अधीक्षक ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. पूरा मामला जिगना थाने में तैनात दरोगा सुरेंद्र कुमार से जुड़ा है.

एक लाख रुपये मांग रहा था रिश्वत: वायरल वीडियो में आरोपी दरोगा सुरेंद्र कुमार मुकदमे से नाम हटाने के लिए पीड़ित से एक लाख की डिमांड कर रहा था. वह कहता है कि एक लाख आप दे देते हैं, तो आपका मुकदमे से नाम हटा दिया जाएगा.

इस दौरान पीड़ित से अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ को अशब्द भाषा का प्रयोग करते सुनाई दे रहा है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

विभागीय अधिकारियों को बोले अपशब्द: पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें थाना जिगना पर नियुक्त उप-निरीक्षक सुरेंद्र कुमार एक व्यक्ति से पैसे की मांग करते हुए विभागीय उच्चाधिकारी के बारे में अपशब्द बोला जा रहा है.

उप निरीक्षक का वीडियो कृत्य आम जनमानस में पुलिस की छवि को धूमिल कर रहा है. इसी को लेकर सम्बन्धित उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दे दिए गये हैं.

जौनपुर में फर्जी महिला दरोगा गिरफ्तार: वहीं जौनपुर में एक फर्जी महिला दरोगा को गिरफ्तार किया गया है. महिला उत्तर प्रदेश पुलिस के उप-निरीक्षक की वर्दी पहनकर लोगों को धमका रही थी. आरोपी की पहचान प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की रहने वाली नूरजहां (50) के रूप में हुई है.

फर्जी महिला दरोगा गिरफ्तार.
फर्जी महिला दरोगा गिरफ्तार. (Photo Credit; ETV Bharat)

मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को वर्दी में देख रामपुर चौकी के पास रोका और पूछताछ करने लगी. इसपर महिला ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी.

प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला के खिलाफ धारा 205 बी.एन.एस. के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें: झांसी का थप्पड़बाज दरोगा सस्पेंड, पीड़ित के दोस्त पर जड़े थे ताबड़तोड़ चांटे, विभागीय जांच - JHANSI NEWS

यह भी पढ़ें: माफिया अनुपम दुबे के फरार भाई के खिलाफ दर्ज केस की फाइल पुलिस चौकी से ही गायब, थानेदार और दरोगा सस्पेंड - FARRUKHABAD SHO INSPECTOR SUSPENDED


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.