सुलतानपुर: एसओ की विदाई में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, देखें वीडियो - sultanpur police news
🎬 Watch Now: Feature Video
सुलतानपुर जिले में लॉकडाउन का पालन कराने वाले खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. मामला चांदा इलाके का है, जहां थानाध्यक्ष को लापरवाही बरतने पर एसपी शिवहरी मीणा ने लाइन हाजिर कर दिया था, जिसके बाद बुधवार को थानाध्यक्ष प्रवीण यादव की चांदा कोतवाली से विदाई हुई, जिसमें लोगों ने उनकी शाही अंदाज में विदाई की. इसमें न तो लॉकडाउन का ख्याल रखा गया और न ही कहीं सोशल डिस्टेंसिंग दिखी. वहीं इस पूरे मामले को पुलिस विभाग ने संज्ञान में तो लिया है, लेकिन कोई भी आलाधिकारी इस मामले में कोई कुछ भी बोलने पर तैयार नहीं है.