कासगंज में निष्ठा कार्यक्रम के दूसरे चक्र का हुआ शुभारंभ, 150 शिक्षकों ने लिया भाग - यूपी समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी के कासगंज में पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे चक्र का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ. आपको बता दें कि जनपद में 4 चक्रों में निष्ठा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक शिक्षा निदेशक डॉ. जितेंद्र सिंह यादव ने किया. दूसरे चक्र के प्रशिक्षण शिविर में आज 150 शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक शिक्षा निदेशक डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव, खण्ड विकास अधिकारी विजयपाल सिंह और खण्ड शिक्षाधिकारी गिरिराज सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया. इस अवसर पर सहायक शिक्षा निदेशक को फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.