समाज के सभी वर्गों को सम्मान देने का काम करती है समाजवादी पार्टी: तिलक चंद्र अहिरवार - सपा ने साधा बीजेपी पर निशाना
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों के ऐलान के बाद झांसी जिले में चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई है. इस बीच ईटीवी भारत की टीम ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव और पूर्व विधान परिषद सदस्य तिलक चंद्र अहिरवार से बातचीत की. जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते कहा कि जिन वर्गों का भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ वोट के लिए उपयोग किया. उन सभी वर्गों को समाजवादी पार्टी ने हमेशा सम्मान देने का काम किया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सभी वर्गों को सम्मान देने का काम किया जा रहा है. बुंदेलखंड में 12 लाख से ज्यादा अहिरवार समाज का वोट बैंक है. निश्चित रूप से जब समाज के किसी व्यक्ति को सम्मान दिया जाता है, तो वह सम्मान पूरे समाज को भी मिलता है.