रालोद के सिंबल पर सपा नेता को मिला टिकट तो गुस्से में राष्ट्रीय जाट महासंघ, देखें वीडियो... - Rashtriya Jat Mahasangh
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ जिले की सिवालखास विधानसभा से गठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय लोकदल के चुनाव चिन्ह पर समाजवादी पार्टी के नेता गुलाम मोहम्मद को प्रत्याशी घोषित किया गया है. गुलाम मोहम्मद को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद जाटलैंड में अब विरोध भी शुरू हो गया है. दरअसल, इस सीट को जिले के रालोद नेता अपने लिए सुरक्षित सीट मानकर चल रहे थे, लेकिन पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद को प्रत्याशी बनाने के बाद से राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता तो इस निर्णय का विरोध कर ही रहे हैं. वहीं साथ ही गठबंधन के निर्णय को लेकर जाट भी नाराज हैं. राष्ट्रीय जाट महासंघ ने तो गठबंधन के इस निर्णय पर आपत्ति दर्ज कराते हुए सपा के नेता का विरोध करने का एलान भी कर दिया है. वीडियो में सुनें इस मामले पर क्या कहना है जाट नेताओं का.