जब कुमार विश्वास ने गाया काशी पर ये खास गीत...मैं लहर-लहर अविनाशी हूं, मैं काशी हूं
वाराणसी: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र नई दिल्ली की ओर से वाराणसी में आयोजित तीन दिवसीय काशी उत्सव के पहले दिन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मशहूर कवि कुमार विश्वास उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने अपनी गायिकी व कविताओं से वहां उपस्थितजनों का दिल जीत लिया. वहीं, 16 नवंबर से शुरू हुआ यह उत्सव आगामी 18 नवंबर तक सिगरा स्थित रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय सहयोग व कन्वेंशन सेंटर में शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगा. इधर, 16 नवंबर को शुभारंभ की बेला पर प्रख्यात कवि कुमार विश्वास को सुनने के लिए रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में हजारों की भीड़ उमड़ गई थी. वहीं, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र की निदेशक प्रियंका मिश्रा (आईपीएस) ने बताया कि काशी उत्सव कार्यक्रम जनसहभागिता से आयोजित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस उत्सव में काशी नगरी के विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक उत्कृष्ट विभूतियों के जीवन, दर्शन एवं कृतियों को परिचर्चा, प्रदर्शनी, लघु-चलचित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा. इस उत्सव में आज मनोज तिवारी 'तुलसी की काशी' का यहां संगीतमय प्रस्तुतीकरण करेंगे.